सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम ने किया सांई लाल दास, अमर अग्रवाल, महापौर पूजा विधानी, अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का सम्मान

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम ने किया सांई लाल दास, अमर अग्रवाल, महापौर पूजा विधानी, अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का सम्मान

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 27 फरवरी। यूं तो अनेक समाज में विवाह रस्म दिन प्रतिदिन अत्यधिक खर्चीला एवं अपव्ययता की ओर बढ़ता ही जा रहा है पाश्चात्य संस्कृति की ओर ढकेलने वाले वातावरण ने वर्तमान की यूवा पीढ़ी न जाने किस दिशा में जा रही है।

इस जटिल व खर्चीले आयोजन से बचने के लिए श्री सिंधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाटा के संत सांई लाल दास जी ने सामूहिक विवाह के आयोजन की शुरुआत की जो कि 26 फरवरी को भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में 9 जोड़ों का सफलतापूर्वक विवाह कराया गया ।

ज्ञात हो कि पिछले 5 वर्षों से मंदिर में यह अनुकरणीय कार्य किए जा चुके हैं जो कि सांई जी के पूज्य पिता बाबा गुरमुख दास के जन्मदिवस के अवसर पर इस 6 वे वर्ष में 9 नवयुगल विवाह के पवित्र बंधन में बंधे. इस अवसर पर नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम बिलासपुर के सदस्यों ने सांई जी का पुष्पहार,शाल, से स्वागत किया और सांई जी ने संस्था के सदस्यों को शुभाशीष दी ।

इस दौरान मंच पर उपस्थित पूर्व मंत्री व बिलासपुर नगर विधायक अमर अग्रवाल,नगर की महापौर पूजा अशोक विधानी, बोदरी नगर पंचायत की अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का पुष्पहार, शाल से सम्मान किया गया।

इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष डा. हेमंत कलवानी, नानक पंजवानी, डा.रमेश कलवानी, लक्ष्मण दयालानी, प्रकाश जज्ञासी, नरेंद्र नागदेव, जगदीश जज्ञासी, कन्हैया आहुजा, अशोक हिंदूजा, श्रीचंद दयालानी, राजकुमार मनसुखानी, रेवा रेलवानी, दीपक शहानी, दशरथ ठारवानी, भगवान दास,डी.आर लालवानी, दामन दास के अलावा संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे ।

Chhattisgarh