एलसीआईटी फार्मेसी महाविद्यालय में फार्मेसी उद्यमिता पर संगोष्ठी का आयोजन… फार्मेसी महाविद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने लिया भाग

एलसीआईटी फार्मेसी महाविद्यालय में फार्मेसी उद्यमिता पर संगोष्ठी का आयोजन… फार्मेसी महाविद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने लिया भाग

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 27 फरवरी। एलसीआईटी महाविद्यालय में फार्मेसी उद्यमिता पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया इसमें, एलसीआईटी फार्मेसी एवं शहर के अन्य फार्मेसी महाविद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया।

वक्ता के रूप में पीयूष जायसवाल, दवा निरीक्षक बिलासपुर, छत्तीसगढ़ शासन, डॉ. आदित्य त्रिवेदी, निदेशक लावण्या हेल्थ केयर एवं श्री साहिल गांधी बिजनेस कोच व मेन्टर, शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, तत्पश्चात एलसीआईटी फार्मेसी संस्था के प्राचार्य डॉ. रितेश जैन ने फार्मा उद्योजकता के महत्व एवं आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किये।

संगोष्ठी के प्रथम वक्ता पीयूष जायसवाल ने रिटेल एवं होल सेल फार्मेसी व्यवसाय तथा दवाइयां से संबंधित उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों, फार्म एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया दवा लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया शासन ने ऑनलाइन नेशनल ड्रग लाइसेंसिंग सिस्टम (ONDLS) पोर्टल के माध्यम से लागू की गई है। इसी के साथ-साथ उन्होंने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शासन ने नया रायपुर में फार्मेसी दवा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 142 एकड़ जमीन फार्मास्यूटिकल पार्क के लिए आवंटित की है, जिससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नये दवा उद्योग स्थापित होंगे।

संगोष्ठी के द्वितीय वक्ता डॉ. आदित्य त्रिवेदी जो की औषधिय पौधों की खेती एवं व्यवसाय से जुड़े हैं, साथ ही साथ लावण्या हेल्थ केयर फार्मास्यूटिकल एवं न्यूट्रास्यूटिकल नामक कंपनी का संचालन करते हैं, जिसमें विभिन्न दवा उत्पादों का निर्माण करते हैं। उन्होंने छात्रों को दवा उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक जानकारी एवं बारीकिओ को समझाया। उन्होंने कहा कि फार्मेसी के छात्रों को दवा उद्योग लगाने के लिए आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम के अंतिम वक्ता साहिल गांधी की दिल्ली से पधारे थे, श्री साहिल गांधी राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमिता पर कार्यशाला लेते हैं और बिजनेस कोच व मेंटर है। उन्होंने उद्योजक मानसिकता दृष्टिकोण अपनाने और युवाओं को उद्यमिता की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न पैशेवर और उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया, जो व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक विकास के लिए आवश्यक कौशल के उपयोग करने पर केंद्रित थे।

इस सेमिनार में छात्रों ने वक्ताओ से उद्योजकता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल किया, तथा व्यावसायिक नवाचार, नियामक मानक और बिक्री रणनीतियों पर चर्चा की। छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र में व्यवसाय एवं उद्यमिता के अवसर तलाशने के लिए प्रेरणा और उत्साह मिला।

फार्मेसी उद्यमिता संगोष्ठी के सफल आयोजन पर एलसीआईटी समूह के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन एवं अंकित जैन ने बधाई दी एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य संदीप गुप्ता, उपप्राचार्या श्रीमती शुभी श्रीवास्तव एवं एलसीआईटी संस्था समूह के सचिव, श्री उपकार राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Chhattisgarh