विधायक छन्नी ने सुरक्षा गार्ड व वाहन वापस किये…. पति चंदू साहू को पुलिस को सौंपा …..कल मुख्यमंत्री से चर्चा – फिर ऐसा क्या?

विधायक छन्नी ने सुरक्षा गार्ड व वाहन वापस किये…. पति चंदू साहू को पुलिस को सौंपा …..कल मुख्यमंत्री से चर्चा – फिर ऐसा क्या?

राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के आदिवासी वन बाहुल्य नक्सल प्रभावित खुज्जी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की विधायक एवं छुरिया निवासी  श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने आज पिछले दो माह से चल रहे विवाद  छुरिया पुलिस द्वारा उनके द्वारा दिये गये आवेदन का जांच नहीं कर पाने को लेकर आज अपने पति के साथ राजनांदगांव पहुंची। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्होंने एसपी के अनुपस्थिति में सीएसपी गौरव राव को अपने सुरक्षा गार्ड व वाहन इत्यादि को वापस करते हुए कहा कि वे अपने पति चंदू साहू को भी पुलिस के हवाले कर रही है। चार दिसंबर की घटना को लेकर जो भी स्थिति है। जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं करें।

वहीं सीएसपी श्री राय ने कहा चंदू साहू से पूछताछ कर वैधानिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्यवाही की जायेगी तथा उन्हें एवं प्रकरण को छुरिया थाना भेज दिया जावेगा। विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने आज इस प्रकिया के पूर्व स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि खनिज अवैध खनन व परिवहन करने वाले को बचाने तथा उनके पति के विरूद्ध बगैर उनका किसी प्रकार का बयान लिये छुरिया पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अजमानती धाराएं लगाकर अपराध पंजीबद्ध किया है। जिसमें पुलिस ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विभाग राजनांदगांव पुलिस द्वारा मेरे निर्दोष पति को झूठे प्रकरण में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध हुआ। घटना 4 दिसंबर की बताई जाकर वाहन चालक से चार दिन बाद 8 दिसंबर को उसकी शिकायत पर मेरे पति के विरूद्ध एफआईआर किया गया।

उन्होंने कहा कि कल वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी राजनांदगांव में चर्चा की थी। लेकिन उन्होंने निजी मामला है कहकर चर्चा की जानकारी नहीं दी। 

उल्लेखनीय है कि गत 4 दिसंबर 2021 को विधायक छन्नी चंदू साहू के अनुसार अपने क्षेत्र विशेषकर छुरिया नगर व ब्लॉक में रेत मुरूम, अवैध खनन व परिवहन को लेकर शिकायत करती रही है। चार दिसंबर को वो क्षेत्र में के भोलापुर में आयोजित युवा महोत्सव में शामिल होने जा रही थी।

उनके साथ जनपत सदस्य छुरिया, सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं  बम्हनी चाराभाठा के सरपंच धर्मेन्द साहू तथा शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये। पीएसओ अजय सिंह  एवं उनके पति चंदू साहू भी थे। पुलिस की पायलेटिंग गाड़ी भी थी। जिसमें पुलिस जवान भी साथ में थे।

कथित घटना स्थल वनोपज जांच नाका डिपो छुरिया के सामने सुबह पौने 10 बजे पहुंचे तो एक संदिग्ध माल वाहक माजदा क्रमांक सीजी 08  ए एम 3698  से रेत से भरा खड़ा था। मैने अपना वाहन को रूकवाया पी एस ओ अजय सिंह को कहा कि वाहन चालक को बुलाकर लाओ। तब मेररी पति चंदू साू न वाहन चालक से पूछा रेत कहा से ला रहे हो। उसने बताया जोब के जंगल से रेत ला रहा हंू। लेकिन उसके पास रेत के वाहन के आवश्यक दस्तावेज नहीं थे।

हमने कहा कि क्षेत्र में रेत के अवैध खनन व परिवहन को लेकर क्षेत्र की विधायक की बदनामी हो रही है। माल वाहन चालक ने कहा कि डीजल खत्म इसीलिए वे रूके है। इस अवसर पर माल वाहक चालक से किसी भी प्रकार, कोई विवाद ही नहीं है।  लेकिन वाहन चालक ने अपने किसी तथा कथित प्रभावशाली के प्रभाव में आकर चार दिन बाद 8 दिसंबर को उनके पति चंदू लाल के विरूद्ध छुरिया थाना में एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करा दिया। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि पुलिस की फर्जी कार्रवाई इत्यादि को लेकर तथा खनिज अवैध खनन व परिवहन  ही दस्तावेजों के साथ शिकायत छुरिया थाने में की गई । जिसकी जांच आज तक नहीं हुई ।

विधायक छन्नी साहू ने कहा वाहन को लेकर मनिन्दर गरचा ने शपथ पत्र के साथ कहा है कि रेत खदान समूह डी-1,  देवरी ग्राम पंचायत कन्हारपुरी तहसील विकासखण्ड छुरिया से रायल्टी पर्ची क्रमांक 1852256 दिनांक 4 दिसंबर 2021 जो कि वाहन क्रमांक सीजी 08 36 98 जिसमें वाहन मालिक प्रकाश चंद वर्मा, गंतव्य स्थल छुरिया दर्शित किया गया है। जो कि वन परिक्षेत्र अधिकारी छुरिया के समक्ष पेश किया गया है।  

वह फर्जी है तथा मेरे द्वारा अथवा मेरे किसी कर्मचारी द्वारा जारी नहीं किया गया है। उक्त रायल्टी पर्ची पर जारी करने वाले व्यक्ति जारीकर्ता का नाम हस्ताक्षर व तारीक अंकित नहीं है। यह दस्तावेज कूट रचित एवं फर्जी है। गरचा ने आगे कहा कि उक्त रायल्टी पर्ची क्रमांक 1852256, 10 मार्च 2021 का वाहन क्रमांक सीजी 08 9297 मालिक सन्नी भाटिया को जारी की गई थी। रेत खदान खुर्शीटिकुल गत 15 जून 2021 से पानी भरने के कारण 28,12 तक बंद पड़ी हुई है। पत्रकारों चर्चा करते हुए कहा मै रेत के काले धंधे एवं असामाजिक धंधों से जुड़े सफेद पोशो के विरूद्ध लगातार तीन वर्ष से लड़ रही हूं।

शायद यही कारण है कि अवैध धंधों से जुड़े इन सरगनाओं ने राजनीतिक षडय़ंत्र के तहत मेरे पति चंदू लाल के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी प्रताडऩा एक्ट के तहत जुर्म पंजीबद्ध कराया और मेरी छवि धूमिल कर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक रोटी सेकने एवं छुरिया इलाके में एक बार फिर प्रभु राम काण्ड को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं। मैं कुचक्रों को सफल नहीं होने दूंगी। और न ही खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की प्रतिष्ठा पर आंच आने दूंगी। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक का सम्मान नहीं होता तो, ऐसे समय में मैं सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा बलों को वापस करती हूं।

छुरिया में डिपो के समीप दो घटनाक्रम हुआ इससे यह स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन भी अपने काम के प्रति लापरवाह हैं । प्रेस से मिलने के पश्चात विधायक छन्नी साहू पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय पहुंची उनकी अनुपस्थिति में उन्होंने सीएसपी गौरव राय से मिलकर अपना आवेदन के साथ अपने पति को भी उन्हें सौंप कर सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा वाहन सबकुछ वापस कर एक्टिवा स्कूटर में ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकलकर रवाना हो गई। उन्होंने कहा कि  अपमान की किसी भी स्थिति में वे सुरक्षा बल व सुरक्षा वाहन वापस कर रही है। वे अपने क्षेत्र में अब बगैर सुरक्षा के ही आमजन मतदाताओं से मिलेंगी, जनसंपर्क करेंगी।

उल्लेखनीय है कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का काफी बड़ा हिस्सा आदिवासी वन बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है। कांग्रेस से गुटीय राजनीतिक तथा प्रदेश स्तर पर कांग्रेस में दो फाड़ होने की चर्चाओं को  इस घटना क्रम से बल मिलता है। चर्चा यह भी है कि विधायक छन्नी साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव की खेमे की मानी जाती है।

 नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय ने बताया कि विधायक श्रीमती छननी साहू की शिकायतों से पुलिस अधीक्षक को अवगत करायेंगे तथा उनके पति चंदू साहू को यहां छोड़ा गया है। आत्मसमर्पित मानते हुए आगे की वैधानिक प्रक्रिया की जावेगी। प्रकरण को छुरिया थाना भेजा जावेगा। छन्नी साहू स्कूटर से रवाना हो गई है। उनके पति चंदू साहू एसपी कार्यालय में अब पुलिस कस्टडी में आ गये हैं। इसके साथ ही जांच प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।

 उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल तीन बजे राजनांदगांव पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कल उनसे गोपनीय चर्चा भी की थी। उसके बावजूद आज विधायक का उठाया गया कदम को लेकर चर्चाओं का दौर चाहू है। श्रीमती छन्नी साहू ने चर्चा में हमें बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल से कल उनकी चर्चा हुई थी। लेकिन उन्होंने चर्चा का अंश बताने से इंकार कर दिया। सत्ता पक्ष के विधायक का उठाया गया कदम सुरक्षा, व्यवस्था, सुरक्षा बलो की वापसी, पति को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की घटना को लेकर सभी स्तरों पर चर्र्चाओं का दौर चाहू है। जारी….

Chhattisgarh