एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने कोटवार सम्मेलन को किया संबोधित

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने कोटवार सम्मेलन को किया संबोधित

   बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 02 मार्च 2025:- बेमेतरा जिले के पुलिस चौकी संबलपुर क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कोटवारगण का कोटवार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन पुलिस चौकी संबलपुर परिसर में किया गया। इस सम्मेलन में ग्राम कोटवारो को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में बताया व महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही पुलिस और प्रशासन का सक्रिय सहयोग करने के लिए बताया गया।

     एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कोटवारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ग्राम के सुरक्षा कवच है और अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभाएं और ग्रामो में होने वाली अवैध गतिविधियां जिनमें अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा आदि व अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी देने और ऐसे लोगो पर निगरानी रखने को निर्देशित किया गया।

सभी को आपसी भाई चारे के साथ रहकर शांति व्यवस्था बनाये रखने, किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आने तथा उन्होने अफवाहों से बचने, शांति व्यवस्था बनाये रखने, हम सब को मिलकर समस्या के समाधान की दिशा में कार्य करना है। साथ ही साइबर फ्राड के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान कर सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई।

   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह ने कहा कि गांवो में बाहरी लोगों की आवाजाही, असामाजिक तत्वों व अवैध कारोबारी में लिप्त लोगो एवं सोना – चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वालो पर कड़ी नजर रखने आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि सुरक्षा के बेहतर माहौल के लिए शांति व्यवस्था बहुत जरूरी है किसी भी के बहकावे में नहीं आना है। हरहाल में हमें सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखना है। ग्राम कोटवारों को आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करने व बेहतर तरीके से सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की बात कही गई।     

उक्त सम्मेलन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार क्षत्री, पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि जितेन्द्र कुमार कश्यप, प्रधान आरक्षक राजेश राजपूत, आरक्षक अमित यादव, मनोज यादव, भुषण राजपूत, धनंजय राजपूत, कमलेश साहू, फत्ते पाटिल सहित अन्य स्टाफ व पुलिस चौकी संबलपुर क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कोटवारगण उपस्थित रहे।

Chhattisgarh