महापौर पूजा विधानी का वन्दे मातरम् मित्र मंडल ने किया सम्मान…. डॉ अविजित रायजादा को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया

महापौर पूजा विधानी का वन्दे मातरम् मित्र मंडल ने किया सम्मान…. डॉ अविजित रायजादा को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया


बिलासपुर – पूर्व(रेलवे क्षेत्र) प्रारंभ बिलासपुर- वंदे मातरम मित्र मंडल की 186वीऺ बैठक आशीर्वाद भवन हेमू नगर में आहूत की गई ।बैठक मुख्य रूप से नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती पूजा विधानी को पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर महेन्द्र जैन, एस एन तिवारी पूर्णिमा पिल्लै,सुजाता माणिक, वेणुगोपाल महेन्द्र पटनायक सौरभ दुवे,बालकिशन विश्वकर्मा, ज्ञान सिंह राजपाल,दिनेश जैन, कृष्णा कोरी,राजेश जायसवाल ने पी पी सोनी सम्मानित किया ।


डॉ अविजित रायजादा को भी चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया।
नव निर्वाचित पार्षद वल्लभ राव एवं तेलगु समाज के अध्यक्ष वेणुगोपाल को भी पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


महेंद्र जैन प्रांत अध्यक्ष ने वंदे मातरम मित्र मंडल के गठन और अब तक की उपलब्धियों के विषय में बताते हुए कहा कि वंदे मातरम मित्र मंडल सनातनियों को एकत्रित करने, एक सूत्र में पिरोने, एक दूसरे के सुख दुख में खड़े होने की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

11 लोगों से प्रारंभ किया गया संगठन आज 5000 सदस्यों की संख्या के साथ शहर के चार विभिन्न दिशाओं में कार्यरत है ।नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह अनवरत रूप से बैठक होती है। विभिन्न कार्यों के साथ चैरिटेबल ओपीडी प्रारंभ करने का विचार है जिसे मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।


नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने अपने उद्बोधन में वंदे मातरम मित्र मंडल के सनातनियों को एकत्रित करने के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और भविष्य में उनसे जो भी सहायता की अपेक्षा होगी वह उसे पूर्ण करने का सतत् प्रयास करेंगी ऐसा विश्वास दिलाया।
आज के बैठक में डॉक्टर अविजीत रायजादा प्रसिद्ध मधुमेह एवम् किडनी रोग विशेषज्ञ ने मधुमेह, बीपी से संबंधित समस्याओं और उनसे बचने के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा के माध्यम से जानकारी दी।


तेलुगु समाज के अध्यक्ष वेणुगोपाल ने तेलगु समाज के लोगों से वन्दे मातरम् मित्र मंडल से जुड़ने का अनुरोध किया।
अंत में सौरभ दुबे के द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया एवं पृथ्वी सहगल के द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए बैठक का समापन हुआ।
उक्त जानकारी महेन्द्र जैन संयोजक वन्दे मातरम् मित्र मंडल ने दी।

Chhattisgarh