राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 3 मार्च ।:- सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार द्वारा दिनांक 2 मार्च को बालाजी मंदिर पुरानी गंजलाईन में दोपहर 3 बजे आवश्यक बैठक हुई जिसमें सभी सनातनी बंधुओं व सर्व हिन्दू समाज व सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में उक्त बैठकों में हिस्सा लेकर सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि हिन्दू नवर्ष के चैत्र नवरात्र के पूर्व संध्या पर दिनांक 29 मार्च को बालाजी मंदिर पुरानी गंज लाईन से दोपहर ३ बजे धूम-धाम से हिन्दू सनातन एकता यात्रा निकालने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।