मुनि श्री रमेश कुमार सहवर्ती रत्न कुमार सिक्किम दार्जिलिंग की ओर

मुनि श्री रमेश कुमार सहवर्ती रत्न कुमार सिक्किम दार्जिलिंग की ओर


सिक्किम-दार्जिलिंग(अमर छत्तीसगढ) 3 मार्च।

पेदोंग में मंगल प्रवेश

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी सहवर्ती मुनिश्री रत्न कुमार जी सिक्किम दार्जिलिंग की ओर पदयात्रा करते हुए आज पेदोंग पधारे। दोनों संतों के विहार की सुख साता है। आज का प्रदीपजी संदीप जी भंसाली के निवास स्थान पेदोंग में है। कालिमपोंग,पेदोंग श्रावकों ने पैदल सेवा का लाभ लिया। आज के विहार में पहले काफी चढाई रही फिर उतार भी था।



आज का प्रवास स्थान प्रदीप जी संदीप जी भंसाली के निवास स्थान पर है

04/03/2025 का श्रीधावा लेप्चा के निवास स्थान, काश्योग प्रवास रहेगा।
तेरापंथ भवन सिलीगुड़ी से लगभग 161.7कि.मी आज तक की यात्रा



सम्भावित प्रवास:- रंफू सिंगताम,गंगटोक, सिलीगुड़ी होते हुये जलपाईगुङी,मैनागुडी, चंग्राबांधा आदि क्षेत्रों की ओर होते हुए धुबडी पधारेंगे।

Chhattisgarh