लाइन कर्मी ही विद्युत कंपनी के प्रमुख आधारस्तंभ और मेरुदण्ड हैं – ईडी श्री सेलट

लाइन कर्मी ही विद्युत कंपनी के प्रमुख आधारस्तंभ और मेरुदण्ड हैं – ईडी श्री सेलट

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) , 04 मार्च 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन स्थित कल्याण केन्द्र में लाइनमेन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर लाइनकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने लाइनकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों के पालन सुनिश्चित करने के टिप्स दिये।

उन्होने लाइनमेन दिवस पर समस्त मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फील्ड में कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपायों को मूलमंत्र बनाकर सुरक्षित ढ़ंग से कार्य करने की शपथ दिलाई।


इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री सेलट ने कहा कि लाइन कर्मी ही विद्युत कंपनी के प्रमुख आधार स्तंभ एवं मेरुदंड हैं। गर्मी, बरसात एवं विषम परिस्थितियों में चौबीसों घंटे सतत विद्युत प्रदाय को बनाये रखना ही विद्युत कर्मियों की प्राथमिकता है।

कार्यस्थल पर दुर्घटना रहित कार्य को संपादित करना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। लाइन में कार्य करते समय कर्मियों को हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी चूक या लापरवाही खतरनाक हो सकती है। सुरक्षा का मूलमंत्र है, कि एक सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करें।

विद्युत लाइनों पर कार्य करने के पूर्व विधिवत परमिट लेकर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए एबी स्वीच को ओपन कर लाइन को डिस्चार्ज कर लेवें, और यह भी सुनिश्चित कर लेवें कि किसी अन्य उपकेन्द्र से इस लाईन पर विद्युत प्रदाय तो नही किया जा रहा है यदि ऐसा है तो उसे दूसरे छोर से भी नो बैकफीड परमिट अवश्य ले तथा लाइन को बंद करावें।

मोबाइल के माध्यम से कदापि परमिट ना लें। उन्होनें समस्त तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों का कड़ाई से पालन करने के निर्देष दिये।

 पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा उपायों को लेकर लाइन कर्मियों को सतत विद्युत व्यवस्था के मद्देनजर अपने-अपने फील्ड में सुरक्षित ढंग से कार्य करने के टिप्स दिए गए। इस अवसर पर सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज राड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, टेस्टर, दस्तानों आदि का उपयोग करते हुए कार्य करने के साथ ही सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर पर जांच करने एवं खराब होने पर तत्काल बदलकर उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइन कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके सेवाभाव की सराहना की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री मंगल तिर्की, अधीक्षण अभियंता श्री शंखेश्वर कंवर,, कार्यपालन अभियंता श्री आर0के0 गोस्वामी, श्री एम0के0 साहू, श्री बीरबल उइके सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि लाइनमैन दिवस देश भर में निर्बाध विद्युत वितरण सुनिश्चित करने वाले लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस स्टाफ के समर्पण तथा सेवा के सम्मान में मनाया जाता है। इसकी शुरूआत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय ने 2021 में की। इसका उद्देश्य विद्युत उत्पादन से लेकर पारेषण और वितरण में लगे लाखों कर्मियों की सेवा को सम्मानित करना है। इस कार्यक्रम में सुरक्षा सर्वाेत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान, सुरक्षा यंत्रों और उपकरणों का प्रदर्शन एवं कार्यस्थल सुरक्षा प्रोटोकॉल को सुदृढ़ करने के लिये उपायों की जानकारी दी गई।
Chhattisgarh