सकल जैन समाज ने महापौर मीनल चौबे एवं समाज के पार्षद अंजली गोलछा एवं कृतिका जैन का किया अभिनंदन

सकल जैन समाज ने महापौर मीनल चौबे एवं समाज के पार्षद अंजली गोलछा एवं कृतिका जैन का किया अभिनंदन

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 6 मार्च। सकल जैन समाज देवेंद्र नगर के तत्वाधान में रायपुर नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं समाज के पार्षद श्रीमती अंजली गोलछा एवं कृतिका जैन का अभिनंदन किया गया।

इस अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि राजेश मूणत एवं पुरंदर मिश्रा विधायक पश्चिम उत्तर विधानसभा थे। कार्यक्रम का स्वागत दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। शीतल बहु मंडल द्वारा मंगलाचरण एवं महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

अतिथियों का स्वागत परम तारक शीतल नाथ एवं दादाबाड़ी ट्रस्ट ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट,वर्धमान मित्र मंडल,वर्धमान सेवा समिति,मल्ली महिला मंडल शीतल बहू मंडल खतरगच्छ युवा परिषद एवं अनेक मंडलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर मीनल चौबे ने शहर के विकास के लिए हमेशा आगे रहने का भरोसा दिलाया और सबके सहयोग की आशा की।

नव निर्वाचित पार्षद द्वय ने भी अपने वार्ड के विकास एवं सुंदर बनाने के लिए सभी का सहयोग मांगा।विधायक पुरंदर मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए महापौर और पार्षदों के साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री और पश्चिम के विधायक श्री मूणत ने रायपुर राजधानी के विकास के लिए उपस्थित समाज के लोगों से अपील की ऐसा काम करने आप सभी संकल्प ले की रायपुर का नाम प्रदेश में ही नहीं देश और विदेश में जाने।

उन्होंने समाज के युवा वर्ग से अनुरोध किया कि सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य करते रहे जिससे जैन समाज के साथ ही रायपुर का नाम भी ऊंचा हो।सभा को अभय भंसाली और अभिनंदन कार्यक्रम के संयोजक प्रकाशचंद मालू ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन सी ए विजय मालू एवं आभार प्रदर्शन दादाबाड़ी त्रस्त के ट्रस्टी चंचल पारख ने किया। इस अवसर पर प्रकाशचंद श्रीश्रीमाल, उत्तमचंद गांधी, मोहनलाल बाफना, प्रकाशचंद सुराना, पुखराज जैन, मोहन चोपड़ा, अनिल पारख, विजय काँकरिया, हेमू गोलछा, सुभाष कोठारी, डॉ नवीन बाफना, तुषार चोपड़ा, जितेंद्र गोलछा, मेघराज कांकरिया, महावीर कोचर, संजय सिंघी, सुरेश भंसाली, आलोक मालू, विश्वास श्री श्रीमाल, भूपेंद्र कोटड़िया, संतोष बाघमार, पुष्पराज बैद, आलोक मालू, संतोष चौरड़िया एवं समाज के अनेक वरिष्ठजन महिला एवं युवा वर्ग उपस्थित थे।

Chhattisgarh