पेंशनर का दस महीने से इनकम टैक्स की कटौती

पेंशनर का दस महीने से इनकम टैक्स की कटौती


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 6 मार्च। नगर के रिटायर्ड वरिष्ठ शिक्षक अब्दुल सलाम अहमद का भारतीय स्टेट बैंक की कामठी लाइन स्थित शाखा में खाता है । जहां से उन्हें पिछले 15 वर्षों से पेंशन प्राप्त होती आ रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछली जुलाई 2024 से उनकी पैशन से इनकम टैक्स के नाम पर 9954 /रू की कटौती आज मार्च 2025 पर्यंत बराबर जारी हे । जबकि उनकी कुल वार्षिक पेंशन इनकम टैक्स के दायरे में नहींत आती।

बैंक से संबंधित अधिकारियों और कलेक्टरेट में पेंशन विभाग के संबंधित अधिकारियों से इस गंभीर विषय पर बात करने पर वरिष्ठ शिक्षक को सही जानकारी नहीं दी जा रही है । विडंबना ये भी है कि छत्तीस गढ़ के पेशानार्स की पेंशन स्टेट बैंक की पेंशन शाखा भोपाल से नियंत्रित होती है ।

अतः बैंक के कर्मचारी भी इस विषय में कुछ कहने में असमर्थ हैं। अतः संबंधित अधिकारियों से आशा की जाती है कि 78 वर्ष के पेंशनर वरिष्ठ शिक्षक की इस गंभीर समस्या कर समाधान करने की सकारात्मक पहली करेंगे ।

रमज़ान का महीना है,, सामने ईद का महत्त्वपूर्ण त्यौहार भी है । इस तरह बिना किसी पूर्व सूचना के दस महीने से लागातार 9954/- रू की कटौती होने से एक वरिष्ट नागरिक के घरेलू बजट पर निश्चित रूप से चिंतनीय प्रभाव पड़ रहा है ।

Chhattisgarh