बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 6 मार्च। बुधवार को भारतीय सिन्धु सभा, बिलासपुर शाखा की आम बैठक सिंध जो मेलो की तैयारियो के सम्बन्ध पर हुई.
महामंत्री राम सुखीजा द्वारा जानकारी दी गई कि बैठक का आरम्भ करते हुए संस्था के आए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए श्री झूलेलाल साईं जी का स्मरण उपस्थित सभी सदस्यों को आगामी 30 मार्च को सिंधी समाज के महान पर्व चेत्री-चंद्र के पूर्व 23 मार्च 2025, रविवार को साइंस कालेज मैदान, सीपत रोड, बिलासपुर मे संस्था द्वारा आयोजित ” सिंध जो मेलो ” की तैयारियो से सम्बधित जानकारी दी गई ।
मेले मे लाईव कनसर्ट का प्रोग्राम भी रखा गया है, जिसमे यूथ आईकान सिंगर मोहित लालवानी, मुंबई से आकर मेले मे धूम मचाएंगे ।
सभी सदस्यों द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, अपनी सहमति दी, इसके साथ ही सभी को मेले से सम्बंधित जिम्मेदारी बाँटी गई व सभी ने सहयोग के लिए अपना अपना सार्थन व्यक्त किया ।
बैठक मे प्रमुख रूप धनराज आहूजा, रमेश लालवानी, मनोहर पमनानी ,नारायण उभरानी, प्रताप राय आईलानी, मोहन जैसवानी, शंकर मनचंदा,राम सुखीजा, जगदीश जिज्ञासी, सतीश लाल,दयानन्द तीर्थंनी, नन्दलाल पोपटानी, महेश पमनानी, मनोहर थॉरानी, कैलाश आयलानी, शंकर नागदेव, दिलीप घनशानी, दिलीप मनवानी, जगदीश नागदेव, अमर पमनानी, डा.सतीश छुगानी, सीए कमल बजाज, हरीश कोड़वानी, हरीश थावरानी (सोनू गाँधी ), अमर चावला, अभिषेक विधानी, मुकेश विधानी,विनोद जीवनानी, नवीन जादवानी,सुनील लालवानी, संतोष बुधवानी, इत्यादि सदस्य शामिल हुए ।
बैठक मे सभी सदस्यों का आभार महामंत्री राम सुखीजा द्वारा किया गया ।