साधारण परिवार के महिला को अपने गांव मुरेर से पहले सरपंच, जनपद सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष बनने का मिला गौरव

साधारण परिवार के महिला को अपने गांव मुरेर से पहले सरपंच, जनपद सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष बनने का मिला गौरव

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) , 07 मार्च 2025
मोहला विकासखण्ड के वनांचल के बहुत ही छोटे से गांव मुरेर निवासी श्रीमती गैंदकुंवर ठाकुर को जनपद पंचायत मोहला के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मोहला ब्लाॅक सहित समस्त वनांचल एवं आदिवासी समाज में हर्ष व्याप्त है।

ज्ञातव्य हो कि बहुत ही साधारण परिवार की गृहिणी को देश की आजादी के बाद अपने गांव मुरेर से वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत मार्री का पहली बार सरपंच एवं अभी हाल में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में जनपद सदस्य उसके पश्चात् जनपद अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल हुआ है ।

उन्होंने बताया कि उनके बड़े भतीजे चंद्रेश ठाकुर समाज सेवा एवं प्र्रशासनिक एवं अकादमिक क्षेत्र के जाने-पहचाने नाम है। श्रीमती गैंदकुंवर ठाकुर ने कहा कि उनके परिवार को यह सब उपलब्धि शिक्षा, अपने कार्य के प्रति ईमानदारी एवं कठिन संघर्ष के फलस्वरूप हासिल हुआ है।

उन्होंने शिक्षा को आदिवासी समाज सहित समुचे मानव समाज के विकास एवं प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक तथा नशापान को व्यक्ति और समाज के पतन का मुख्य कारण बताते हुए सभी लोगों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षित बनाने तथा नशापान से दूर रहने की विनम्र अपील भी की।

श्रीमती ठाकुर ने अपने उपलब्धि का श्रेय ग्राम मुरेर सहित सभी मतदाताओं एवं अपने परिवार के कठिन संघर्ष को देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अपना सर्वस्व योगदान देने के अलावा अंचल एवं समाज में शिक्षा के प्रसार हेतु कार्य करने की बात कही है।

Chhattisgarh