8 दिनों तक दूधिया रोशनी होगा क्रिकेट का महामुकाबला

8 दिनों तक दूधिया रोशनी होगा क्रिकेट का महामुकाबला


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 07 मार्च 2025। प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन इस वर्ष शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव के मैदान में आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर  एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल कीे अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रात्रिकालीन होने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक एवं आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मोहित गर्ग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपत सिंह साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।

संयुक्त कलेक्टर एवं आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष श्री खेमलाल वर्मा ने पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2025 के आयोजन के संबंध में बैठक में उपस्थित सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जहां कुछ नई टीमों को पहली बार प्रवेश दिया गया, वहीं पूर्व के नियमों में भी आवश्यक परिवर्तन करते हुए खेल को और रोमांचक व दिलचस्प बनाने के दृष्टिकोण से नये नियमों का भी समावेश किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के इस वर्ष के आयोजन की तिथि को भी अंतिम रूप देने के लिए सुझाव मांगा गया था। जिस पर सभी सदस्यों ने मार्च माह में बच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए यह क्रिकेट प्रतियोगिता अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में आठ दिवसीय कराने के लिए तैयारियां प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया।

इस वर्ष पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के आयोजन में 10 टीमों के स्थान पर 12 टीमों को प्रवेश दिया गया है। जिनके बीच तीन पूल ए, बी, सी, बनाकर लीग राऊण्ड के मैच खेलें जायेंगे। प्रत्येक पूल की प्रथम स्थान में आने वाली टीम सेमीफायनल में पहुंचेगीं।

वहीं चौथी टीम तीनों पूलों में से दूसरे क्रम पर अंकों के आधार पर या रन रेट के आधार पर पहुंचने वाली चौथीं टीम होगी। टूर्नामेंट 8 दिनों तक दूधिया रोशनी में रात्रि में खेली जायेंगी। जिसमें प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से तीन मैच लगातार खेले जायेंगे ।

इस वर्ष नियमों में परिर्वतन करते हुए बल्लेबाज दस गेंद की बल्लेबाजी करने के बाद रिटायर्ड-हर्ड होगा और प्रत्येक ओवर की पहले गेंद पर छक्का मार सकेगा अन्य गेंदों पर छक्का मारने पर बल्लेबाज को एक रन मिलेगा। बाइ एवं लेग बाइ का रन मिलेगा, लेकिन एलबीडब्ल्यू आऊट नहीं होगा। लीग मैच 8-8 ओवर के खेले जायेंगे और आठ गेंदबाजों को गेंदबाजी करनी होगी। सेमीफायनल व फाइनल मैच 10-10 ओवरों का होगा।

Chhattisgarh