नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या : पूजा में शामिल होने गया था, घात लगाए बैठे माओवादियों ने ले ली उसकी जान

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या : पूजा में शामिल होने गया था, घात लगाए बैठे माओवादियों ने ले ली उसकी जान

बीजापुर(अमर छत्तीसगढ़) 12 मई। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की नृशंस करतूत सामने आई है। मारूडबाका थाना क्षेत्र के उसूर निवासी नागा भंडारी की अज्ञात नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी। नागा अपने पैतृक गांव मारूडबाका पारंपरिक पूजा में शामिल होने गया था, जहां लिंगापुर के निकट घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उसकी जान ले ली।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, पिछले वर्ष नागा के भाई तिरुपति भंडारी की भी उसी इलाके में अज्ञात नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। लगातार दो वर्षों में एक ही परिवार के दो सदस्यों की इस प्रकार हत्या होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

गौरतलब है कि, यह हत्या उस क्षेत्र में हुई है, जहां इस समय छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कर्रेगुट्टा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके बावजूद नक्सलियों की ऐसी हरकतें इस बात का संकेत हैं कि, उन्हें पूरी तरह खत्म करने के लिए और अधिक सख्त व समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है।

स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों के सामने यह एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है। अब देखना यह होगा कि, लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार और सुरक्षा एजेंसियां क्या ठोस कदम उठाती हैं।

Chhattisgarh