100 किलो गांजा जब्त : ट्रक से लेकर जा रहे थे आरोपी चिल्फी पुलिस ने पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

100 किलो गांजा जब्त : ट्रक से लेकर जा रहे थे आरोपी चिल्फी पुलिस ने पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा(अमर छत्तीसगढ) 12 मई। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में चिल्फी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अंतर्राज्यीय सीमा पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 100 किलो गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से गांजा भरकर छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश की ओर जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने गांजा के साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया है, जब्त गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। चिल्फी पुलिस पूछताछ कर रही है और मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Chhattisgarh