कोंटा(अमर छत्तीसगढ) 9 मार्च। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान चला रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों की टीम ने माओवादियों के प्रिंटिंगप्रेस के ठिकाने पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की है। नवीन कैम्प गोमगुड़ा जलेरगुड़ा के जंगल से नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन सहित अन्य सामाग्री को बरामद किया है।

जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से बनाए गए स्पाईक को बरामद किया गया है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला बल कोबरा 203 वाहिनी और सीआरपीएफ 241 वाहिनी की संयुक्त टीम निकली थी।