चेतावनी मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

चेतावनी मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

राजनांदगाँव (अमर छत्तीसगढ) 9 मार्च। हिन्दू युवा मंच छत्तीसगढ़ ने मनगट्टा क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे अनैतिक व्यापार और बढ़ती अश्लीलता को बंद करने चेतावनी मार्च निकालकर सांकेतिक रूप से चेतावनी दी है कि, यदि मनगट्टा क्षेत्र में उक्त अनैतिक गतिविधियां जल्द से जल्द न रोकी गई तो, उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

इस चेतावनी मार्च के माध्यम से हिन्दू युवा मंच ने सख्त हिदायत दी है कि, यदि मनगट्टा क्षेत्र में अनैतिक अपराधों के घटने का सिलसिला यदि नहीं रुका तो इसके विरोध में प्रचंड प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उक्त चेतावनी मार्च की अगुवाई हिन्दू युवा मंच के प्रदेश संयोजक श्री गोविंद राज नायडू ने स्वयं की।

इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी जय देवांगन, जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी, शहर अध्यक्ष सुरेश लोहमार, राज गुप्ता, राजा ताम्रकार, अभिषेक शर्मा, मनगट्टा क्षेत्र के संयोजक उज्ज्वल साहू, अध्यक्ष देवेन्द्र सेन, तरुण साहू, बिट्टू साहू, रवि रामटेके, जयंत मंडावी, भीमा यादव, पूनम साहू, विवेक साहू, टोमन साहू, उमेश पटेल, मुकेश साहू, दीपक चंद्राकर, रॉकी मोहनानी, रवि देशमुख, सोमेश दास, राहुल यदु, योगेश यादव, सुनील साहू, द्रोण साहू, आयुश देशमुख, मनोहर, डीकेश और अमर मेश्राम सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य उपस्थित थे।द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी :-

Chhattisgarh