नवकार जाप ग्रुप का 15 वें जाप का आयोजन श्री साधुमार्गी जैन संघ के संयुक्त तत्वावधान में सुराना भवन में संपन्न

नवकार जाप ग्रुप का 15 वें जाप का आयोजन श्री साधुमार्गी जैन संघ के संयुक्त तत्वावधान में सुराना भवन में संपन्न

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 9 मार्च।

नवनिर्वाचित जैन समाज की पार्षद महोदया सर्वश्री श्रीमती कृतिका जैन जी व श्रीमती अंजलि गोलछा जी का अभिनंदन नवकार जाप ग्रुप व श्री साधुमार्गी संघ रायपुर द्वारा किया गया।

आत्म उद्धारक है नवकार – समणी कमलप्रज्ञा

नवकार जाप ग्रुप द्वारा प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को सकल जैन समाज की सभी परम्पराओं में एक रुपेण मान्यं “नवकार महामंत्र” के जाप का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 09 मार्च 2025, रविवार को 15 वें नवकार जाप का आयोजन रायपुर छोटापारा स्थित सुराना भवन में श्री साधुमार्गी जैन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी, समणी करुणाप्रज्ञा जी, समणी सुमनप्रज्ञा जी के सान्निध्य में किया गया। जिसमें सकल जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं की सहभागिता रही।


नवकार जाप के पूर्व धर्म सभा को मार्गदर्शित करते हुए समणी कमलप्रज्ञा जी ने कहा कि नवकार का जाप हमें स्थिरता प्रदान करता है। एकाग्र चित्त होकर यदि हम नवकार मंत्र का जाप करते हैं तो हम जीवन-मरण के चक्र से अपनी आत्मा को मुक्त करने के मार्ग की ओर बढ़ते हुए आत्मकल्याण की ओर अग्रसर हो सकते हैं। समणी सुमनप्रज्ञा जी ने प्रेरणादायक गीतिका ‘महामंत्र नवकार तोड़े बंधन हमारा…..’ का संगान करते हुए उपस्थित जप आराधकों को इससे जोड़ते हुए प्रेरणा प्रदान की।


नवकार जाप में विशेष रूप से उपस्थित नगर निगम रायपुर की नवनिर्वाचित जैन समाज की पार्षद महोदया सर्वश्री श्रीमती कृतिका जैन जी व श्रीमती अंजलि गोलछा जी का अभिनंदन भी नवकार जाप ग्रुप द्वारा किया गया। नवकार जाप में सभी घटकों के प्रमुखजन उपस्थित रहे।

Chhattisgarh