भिलाई(अमर छत्तीसगढ) ,10 मई 25:- रिसाली स्थित प्रभु प्राप्ति भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बच्चों के लिए एक विशेष समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नैतिक शिक्षा, सद्गुणों का विकास, और सकारात्मक जीवन मूल्यों की शिक्षा देना रहा।
ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी ने बच्चों को अच्छे कर्म करना, बड़ों का सम्मान करना, आपस में सहयोग करना, राष्ट्र के प्रति सम्मान और जिम्मेवारी, गर्मियों में पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने जैसे जीवनोपयोगी पाठ सिखाए गए।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपने माता पिता,शिक्षक, और परमात्मा शिव के प्रति रंग-बिरंगे वैल्यू ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर अपनी सच्ची निश्चल भावनाओं द्वारा अपने विचार, सद्गुण, और प्रेरणादायक संदेश लिखे।
इसके साथ ही “वेस्ट से बेस्ट” की कला के अंतर्गत बच्चों ने अनुपयोगी वस्तुओं से सुंदर चीज़ें बनाना सीखा, जिससे उनमें रचनात्मकता और पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत हुई।