साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए गए वापस

साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए गए वापस

राजनांदगाव(अमर छत्तीसगढ़) 10 मई। एक व्यवसायी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की गई साइबर ठगी के मामले में थाना बसंतपुर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस ने मनी ट्रेल को ट्रैक कर आरोपी द्वारा उपयोग किए गए लगभग 50 बैंक खातों का विश्लेषण किया। चिन्हित बैंक खातों में से ₹49 लाख की धनराशि को समय रहते होल्ड कराकर, वैधानिक प्रक्रिया एवं भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) -साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की सहायता सेपीड़ित के खाते में वापस कराया गया है।

प्रकरण में पीड़ित द्वारा माह अगस्त 2024 मे थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक. 365/2024 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस , 66 (डी), 66(1) आई.टी. एक्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उनसे करीब ₹3.5 करोड़ रुपये की ठगी की है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव श्री मोहित गर्ग के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा तत्काल साइबर सेल को सूचित किया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के बैंक खातों की पहचान कर उन्हें समय रहते होल्ड कराया गया। तत्पश्चात ₹49 लाख की धनराशि वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पीड़ित के खाते में वापस जमा कराई गई।

उक्त प्रकरण में साइबर सेल की टीम द्वारा केरल राज्य से एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है

इस सफलता में साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

राजनांदगाव पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार के निवेश या ट्रेडिंग से संबंधित प्रस्तावों की पूर्ण जानकारी लेकर ही निर्णय लें, एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

Chhattisgarh