विधायक छन्नी चंदू साहू के पक्ष मे साहू समाज उतरे मैदान मे……. साहू समाज ने ज्ञापन सौंपकर षडयंत्रकारी के खिलाफ कार्रवाई करने 3 दिन का दिया अल्टीमेटम

विधायक छन्नी चंदू साहू के पक्ष मे साहू समाज उतरे मैदान मे……. साहू समाज ने ज्ञापन सौंपकर षडयंत्रकारी के खिलाफ कार्रवाई करने 3 दिन का दिया अल्टीमेटम

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)– जिला साहू संघ राजनांदगांव के आव्हान खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के साथ हो रहे राजनीति से प्रेरित घटनाक्रम पर कलेक्टर व एस पी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है । एक महिला विधायक द्वारा तथाकथित रेत माफियाओ के खिलाफ शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही करने के बजाए उनके पति चंदू साहू के उपर बिना आधार एवं जांच पड़ताल के कार्यवाही किया गया है ।

उस प्रकरण को वापस लेने तथा षडयंत्रकारी रेत माफियाओ व उनसे संलग्न लोगो के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 3 दिवस के अंदर समाज के मांग पर कार्यवाही नही हुई तो समाज द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने का चेतावनी भी दिया है।
सत्ता सरकार की महिला विधायक होने के बाद भी राजनीतिक प्रताडना के शिकार होने व शासन प्रशासन के मूकदर्शक बने रहने तथा असहयोगात्मक रवैया के कारण हतोत्साहित होकर प्रशासन को अपनी सुरक्षाकर्मी सौप दिया है पर श्रीमति छन्नी साहू द्वारा रेत माफियाओ से अपने जान को खतरा भी बताए जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन उनके सुरक्षा का कोई इंतजाम नही किया है, जो चिंतनीय है, उनके उन्हे पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की।


आज समाज के पदाधिकारी जिला साहू सदन मे एकत्रित होकर आज ज्ञापन देने तत्पशचात की कार्यवाही पर रणनीति तैयार की गई। सर्वप्रथम जिला कार्यालय पंहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 3 दिन के भीतर कार्यवाही करने की मांग की। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुचे जहां ज्ञापन सौंपकर रेत माफियाओ के उपर कार्यवाही करने के बजाए माफियाओ के अवैधानिक कार्य को रोकने वाले के उपर बिना जांच-पड़ताल के त्वरित कार्रवाई करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। पुलिस अधीक्षक ने समाज के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अवैध रेत खनन, परिवहन संबधी खनिज विभाग से रिपोर्ट नही आई है जैसे ही रिपोर्ट आता है तत्काल कार्यवाही की जाएगी किन्तु खनिज विभाग के जिलाधिकारी राजेश माल्वे ने समाज के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस मामले को लेकर कोई जांच लंबित नही है, हमने 2 माह पूर्व ही जांच रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सौंप दिया है।

जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू ने कहा कि दोनो विभाग के विरोधाभास जानकारी से बडी राजनीतिक हस्तक्षेप परिलक्षित होता है । इस तरह गोलमोल जवाब से प्रशासन संदेह के घेरे मे है।
ज्ञापन सौपने जिलाध्यक्ष कमल किशोर साहू के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ निरेंद्र साहू, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, एलडी हिरवानी, विष्णु साव, महामंत्री अमरनाथ साहू , उपाध्यक्ष नीरा साहू, कोषाध्यक्ष विवेक साहू, तहसील अध्यक्ष भागवत साहू, हेमंत साहू डोंगरगाव ,गिरधारी साहू, देवेन्द्र साहू, शिवम चौधरी, मदन साहू , महेंद्र साहू , प्यारा दास, भूषण साहू , कन्हैया साहू, कोमल साहू ,राजेश साहू इंद्रसेन साहू, भुनेश्वर प्रसाद, टीकम साहू , दुर्गेश साहू, हीरा राम साहू, भागवत साहू, पुरुषोत्तम साहू, धनराज साहू मूलचंद साहू, डीकेश साहू, तुषार साहू ,लाल चंद साहू कामता प्रसाद साहू, लोकनाथ साहू रिखी राम साहू , त्रिलोचन राम साहू, भरत लाल साहू , गिरीश साहू , ईश्वर साहू, धनेश्वर साहू, भागवत साहू, शिव प्रसाद साहू, घनश्याम साहू दुर्गेश साहू, भवभूति साहू, डोरकरण साहू, गौरी शंकर साहू, श्यामसुंदर साह ,श्रीमती तारा साहू देवकुमारी साहू, बीआर साहू डीडी साहू, धर्मेंद्र साहू, मनोहर दास साहू ,बिपला दास साहू, जागेश्वर साहू, भीष्म साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन सम्मिलित हुए।

Uncategorized