जैन साध्वी मंडल पुणे का चातुर्मास संपन्न कर दुर्ग प्रवेश

जैन साध्वी मंडल पुणे का चातुर्मास संपन्न कर दुर्ग प्रवेश

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) 12 मार्च। जैन साध्वी मंडल पुणे का चातुर्मास संपन्न कर तीन दिन पूर्व छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर मंगलमय प्रवेश हुआ । आज साध्वी मंडल ने दुर्ग प्रवेश किया ।कल प्रातः 7:40 बजे होली चातुर्मास हेतु नवकार परिसर से जय आनंद मधुकर रतन भवन बांध तालाब दुर्ग में श्रमण संघ की के सदस्यों की विशेष उपस्थिति में मंगलमय प्रवेश होगा।

प्रवर्तनी चंदना श्री जी, साध्वी कलावती जी, अक्षय ज्योति जी, उपासना जी, नव कीर्ति जी, योग लब्धि जी, अक्षदा जी, अदिति जी म.सा का अपने साध्वी समुदाय के साथ आज ऋषभ ग्रीन सिटी प्रवेश हुआ।

साध्वी समुदाय का आगामी चातुर्मास कलकत्ता जैन श्री संध में होने जा रहा है।

वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ दुर्ग के बैनर तले आयोजित होली चातुर्मास में धार्मिक आराधना सामुहिक सामायिक जप अनुष्ठान साध्वी मंडल के सानिध्य में सम्पन्न होंगे ।


आज ऋषभ ग्रीन सिटी आगमन पर गणपतमल निर्मल कुमार रतन बोहरा परिवार ने अतिथि सत्कार एवं गुरु भक्ति का लाभ लिया ।

Chhattisgarh