राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 12 मार्च।
मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल के पदाधिकारियों ने आज नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा को गुलदस्ता भेंट कर सौजन्य मुलाकात किया। तत्पश्चात कर्मचारी की वेतन वृद्धि समस्या को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 12 मार्च 2025 को नगर पालिक निगम राजनंदगांव के एक कर्मचारी के वेतन वृद्धि रोके जाने से संबंधित समस्या को लेकर भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा से भेंट की गई एव उन्हें समस्या से अवगत कराया गया। समस्या सुनने के बाद श्री आयुक्त ने आश्वासन दिया कि शीघ्र अतिशीघ्र समस्या का निराकरण किया जाएगा।
ज्ञापन सौपने के लिए ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष ठाकुर नरेन्द्र सिंह , जिला कार्यकारी अध्यक्ष हैरी जोसेफ़, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ज़हीर अब्बास , जिला महा सचिव मैलकम दास, जिला महासचिव दिलीप साहू एव जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना मिंज आदि उपस्थित थे।