राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के आदिवासी वन बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधायक एवं छुरिया निवासी श्रीतमी छन्नी चंदू साहू ने अपने पति चंदू साहू को गत पांच फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस के सुर्पूद में दिया था। पुलिस ने जांच उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया है। जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।
आज तीन दिन बाद विधायक पति चंदू साहू की जमानत खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तुलस राम उईके निवासी ग्राम घुपसाल ने 25 हजार रूपये की जमानत ली। अधिवक्ता प्रशांत प्रभात तिवारी ने जमानत की प्रक्रिया पूर्ण कराई। जिले के छुरिया क्षेत्र में रेत के अवैध खनन व परिवहन को लेकर विधायक द्वारा लंबे समय से शिकायतों का दौर चलते रहा है। पुलिस ने उनके द्वारा दी गई शिकायत के तहत दो माह बाद भी नहीं कि लेकिन वाहन से रेत ले जाते समय विधायक पति द्वारा वाहन चालक से पूछताछ करने का मामला धारा 294, 506 एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध छुरिया पुलिस ने किया। आदिवासी के नेता चंदू की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। वहीं दूसरी ओर आज ग्राम घुपसाल के आदिवासी तुलस राम उईके ने चंदू की जमानत ली। रेत अवैध खनन व परिवहन को लेकर उठे विवाद के चलते कांग्रेस का ही दूसरा गुट इस मामले में सक्रिय रहा। चर्चाएं अब ये भी होने लगी की प्रदेश स्तर पर कांग्रेस में दो फाड़ होने की घटना को बल मिल रहा है। चर्चा यह भी है कि विधायक छन्नी साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के खेमे की मानी जाती है। उल्लेखनीय यह भी रहा है कि विधायक छन्नी साहू ने राजनंादगांव में 4 फरवरी गोपनीय चर्चा भी की थी। चर्चा के बाद शायद छन्नी अपने पति चंदू को पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले गई। जहां सीएसपी गौरव राय की उपस्थिति में उन्हें सौंप दिया। तथा विधायक ने पूर्व घोषणा के अनुसार शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये। सुरक्षाबलों व सुविधाओं को वापस कर दिया।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा आदिवासी वन बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है। विधायक छन्नी साहू ने अपनी सारी सुविधाएं वापस करते हुए दूसरे ही दिन स्कूटर से अपने क्षेत्र में जनपसंपर्क के लिए निकल गई। उनका गहन नक्सल क्षेत्रों में भी स्कूटर से जनसंपर्क, मतदाताओं से मुलाकात आज भी जारी रहा है।
विधायक छन्नी साहू के समर्थकों व नजदीकियो के अनुसार चंदू साहू को आज 25 हजार की जमानत पर उन्हें छोडऩे के आदेश न्यायाधीश ने दिये है। जिसकी पैरवी नगर के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता प्रशांत प्रभात तिवारी ने की। जमानत लेने वाला आदिवासी वन बाहुल्य नक्सल क्षेत्र घुसपाल का निवासी तुलस राम उईके बताया गया है।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस की गुटीय राजनीति लगातार सामने आई है। जिसका परिणाम व हर्ष विधायक पति के जेल जाने के साथ हुआ। क्षेत्र में सत्ता पक्ष व आपसी गुटबाजी को लेकर विपक्ष तो चुप है लेकिन दूसरे क्षेत्र के नेताओं की यहां घुसपैठ व राजनीति में कांग्रेस के राजनीति पक्ष को कमजोर ही किया है। अधिवक्ता के अनुसार चंदू लाल साहू को आज शाम को जेल से रिहा किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर छुरिया क्षेत्र में रेत इत्यादि के अवैध खनन, व परिवहन को लेकर आरोप प्रत्यारोप जारी रहेगा। वहीं छन्नी साहू ने गत पांच फरवरी को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा रेत खनन व अन्य मामले में की गई प्रमाणित शिकायतों की जांच नहीं हुई है। जांच कराने अपना अभियान जारी रखेंगी। संपूर्ण घटनाक्रम में विधायक छन्नी साहू ने चर्चा में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जारी….