सीजीएमएससी घोटाले में EOW का बड़ा एक्शन : एजेंसी ने दो महाप्रबंधक और एक उप संचालक समेत पांच को किया गिरफ्तार

सीजीएमएससी घोटाले में EOW का बड़ा एक्शन : एजेंसी ने दो महाप्रबंधक और एक उप संचालक समेत पांच को किया गिरफ्तार

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 22 मार्च। छत्तीसगढ़ के सीजीएमएससी घोटाले मामले में EOW ने बड़ा एक्शन लिया है। EOW ने रीजेंट खरीदी मामले में दो महाप्रबंधक और एक उप संचालक को हिरासत में लिया है। शनिवार को बसंत कौशिक, डॉ अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनकर और दीपक बांधे को एजेंसी ने विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक EOW की हिरासत में भेज दिया है।

Chhattisgarh