दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) । छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खेत में लगे बोर पंप की केबल वायर को काटकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में केबल वायर जब्त किया है। पुलिस ने बताया आरोपी वो पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खेतों में काम करता है और रखवाली करता है। उसने सिकोला खार के खेत में पानी देने के लिए पाइप को बिछाकर बोर लगाया था। इसके लिए उसने केबल वायर काफी लंबी लगाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, 30-31 जनवरी 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने केबल वायर के साथ ही सब्बल और ड्रम चोरी कर लिया। पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि रविवार 22 मार्च को गश्त के दौरान ग्राम रूही में एक बाइक CG 04 PL 4279 का चालक संदिग्ध रूप से दिखाई दिया।
पुलिस ने बाइक को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें डिग्गी के अंदर हथौड़ी, पेचकस, आरी पत्ती मिली। पुलिस ने संहेद के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोहर मारकंडे (38 साल) बताया। तो उसने बताया कि वो थाना अमलेश्वर और पाटन के अंतर्गत कई गांव में केबल वायर की चोरी करता है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसने अमलेश्वर और पाटन थाना क्षेत्र के गांव कुरुदडीह, झीट, अहिवारा, कापसी, भाठागांव, महुंदा, सिकोला और सोनपुर के खेत में लगे केबल वायर को रेकी करने के बाद काट कर चोरी किया है। आरोपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत में भी चोरी करने की बात कबूल किया। उसने बताया कि उसने 30-31 जनवरी की रात सिकोसा सोनपुर रोड के किनारे 4-5 खेतों के बोर में लगे केबल वायर को पेचिंस से काटकर चोरी कर कॉपर तार को गोलबाजार रायपुर व्यापारी देवेन्द्र देवांगन के पास बेचा था। पुलिस ने देवेन्द्र देवांगन (30वर्ष) निवासी आदर्श नगर मठपारा थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 10 किलोग्राम पुराना ताबां पीतल जब्त किया।