कृपालु जी महाराज की प्रमुख शिष्या सुश्री धामेश्वरी देवी की संस्कारधानी में पत्रकार वार्ता

कृपालु जी महाराज की प्रमुख शिष्या सुश्री धामेश्वरी देवी की संस्कारधानी में पत्रकार वार्ता

राजनांदगाव(अमर छत्तीसगढ) 24 मार्च। शहर के स्टेट स्कूल में विश्व प्रसिद्ध संत कृपालु जी महाराज (वृंदावन) की की प्रमुख प्राचारिका शिष्या सुश्री धामेश्वरी देवी का प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित है किस सिलसिले में उन्होंने पत्रकार वार्ता लेते हुए परम पूज्य कृपालु जी महाराज की महिमा बताई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्व में शायद ही ऐसा कोई शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो पूज्य महाराज जी को नहीं जानता हो उन्होंने कहा कि वृंदावन धाम का प्रेम मंदिर बरसाना का कीर्ति मंदिर सनातन धर्म की पताका है।
आज के भौतिक जीवन की उधेड़ बुन में व्यक्ति अपने जीवन का लक्ष्य भूलता जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में ईश्वर हम जीवों के उद्धार हेतु अपने संतों को इस धरा धाम पर भेजते हैं। वे संत ही कृपा द्वारा हम भटकते हुए जीवो का पथ प्रदर्शन करते हैं। हमें सही रास्ता दिखाते हैं। ऐसे ही विश्व विख्यात संत हैं जगद्‌गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज। आज विश्व में शायद ही कोई व्यक्ति हो जो श्री महाराज जी को न जानता हो। श्री गहाराज जी द्वारा वृंदावन धाम में स्थापित दिव्य प्रेम मंदिर हमारे सनातन धर्म की पताका है।
आज भौतिक जीवन में अनियंत्रित कामनाओं की पूर्ति की उधेड़बुन में हमारा युवावर्ग तनाव से ग्रसित हो जीवन का वास्तविक लक्ष्य से दूर, मानसिक झंझावात से गुजर रहा है। आध्यात्मिक ज्ञान के अभाव में जीवन में वास्तविक आनंद व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा समाप्तप्राय हो गयी है।

ऐसी स्थितियों पर विजय पाने के लिए युवाओ को सनातन ज्ञान की अत्यंत आवश्यकता है अतः ऐसे कार्यक्रम में उनका आना उनके जीवन में परिवर्तन ला सकता है।संसार में दृढता एवं स्थिरता से आगे बढ़ने और साथ-साथ आध्यात्मिक कल्याण हेतु ज्ञान प्राप्त करने का यह प्रवचन कार्यक्रम स्वर्णिम अवसर युवाओं को प्रदान कर रहा है। अतएव ऐसे विलक्षण एवं दुर्लभ अवसर का लाभ सभी युवाओं को लेना चाहिये। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से दिनेश बाजपेई, अभिमन्यु मिश्रा, उषा देवी जी, श्यामलाल हिरवानी, देवेंद्र, ओंकार दीक्षित आदि उपस्थित थे।

Chhattisgarh