राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ) 26 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर के मुकाबले स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा आयोजित चार दिवसीय इन मैचो में आज अंतिम दिन रायपुर ब्लू ने भिलाई को पहली पारी के आधार पर परास्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
वर्षा से आंशिक प्रभावित इस मैच में रायपुर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 403 रनों का पहाड़ खड़ा कर लिया। एक समय रायपुर ने अपने महत्वपूर्ण पांच विकेट मात्र 106 रनों पर ही खो दिए थे तब मैच का रुख भिलाई की तरफ जाता प्रतीत हो रहा था, परंतु रायपुर ब्लू की टीम ने छठवें विकेट की साझेदारी में 227 रन बनाकर अपने स्कोर को सुदृढ़ कर लिया ।रायपुर की तरफ से पवनदीप सिंह ने 133 रन बनाएं वहीं आलोक साहू ने महत्वपूर्ण 102 रन बनाए। दोनों ही खिलाड़ियों ने शतक बनाकर भिलाई के गेंदबाजों की शुरुआती मेहनत को नकारा कर दिया। भिलाई की तरफ से नमन ध्रुव एवं शुभम सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए।
बल्लेबाजी करने उतरी भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनकी पूरी टीम मात्र 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भिलाई की तरफ से साहिल रजत शरीफ एवं विकेटकीपर बल्लेबाज गर्व कुमार सिंह ने क्रमशः 73 एवं 35 रन बनाए।
रायपुर के फिरकी गेंदबाजों ने भिलाई की टीम को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोक दिया और मैच को अपनी झोली में डाल दिया। रायपुर की तरफ से वरुणसिंह भुई ने मात्र 48 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए, वही एक अन्य स्पीनर गौरव चतुर्वेदी ने 42 रन देकर तीन प्रमुख खिलाड़ियों को आउट किया। खेल का सीधा नतीजा नहीं निकलते देख एम्पायरों ने पहली पारी के आधार पर रायपुर को विजेता घोषित किया।