रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 27 मार्च। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक 2025 महोत्सव के अंतर्गत शान्त क्रांति महिला मंडल के तत्वाधान में दिनांक 29 मार्च को जैन दादाबाडी मे फायरलेस वर्कशॉप एंड आर्ट वर्कशाप शैफ दिशा जैन के द्वारा दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जा रहा है। उक्त जानकारी संघ की महामंत्री दर्शना गोलछा एवं अलका बाघमार ने दी।
