राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 15 अप्रैल
परशुराम जयंती की विशेष तैयारी के मध्य ब्राह्मण समाज ने गोपेश् शर्मा को अपना युवा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष चुना , अपने आभार भाषण में गोपेश शर्मा ने ब्राह्मण समाज द्वारा देश हित में किए गए योगदान को दोहराते हुए समस्त ब्राह्मण समाज को लाल बहादुर शास्त्री जी और नितिन गडकरी जैसे श्रेष्ठ नेताओं का अनुसरण करने की सलाह दी , भाषण उपरांत गोपेश् शर्मा ने ब्राह्मण समाज को श्रेष्ठ स्तर पर ले जाने की शपथ ली l ईशान शर्मा सचिव प्रणव शर्मा कोषाध्यक्ष पद हेतू नियुक्त किए गए l