विधानसभा अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं आवास मेला कार्यक्रम में हुए शामिल

विधानसभा अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं आवास मेला कार्यक्रम में हुए शामिल


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 26 मार्च 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं आवास मेला कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, महापौर मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंचों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे अधिक जनजागरूकता यहां है और पंचायती राज क्षेत्र में यह परिलक्षित हो रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है और हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पिछले कुछ समय में आवास निर्माण का कार्य अवरूद्ध था, लेकिन वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य को स्वीकृत कर पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है और इन सभी पर काम चल रहा है। वर्ष 2016-17 से लेकर 2022-23 तक जहां कुल 27 हजार 64 आवास निर्माण किए गए थे, वहीं वर्ष 2024-25 में 34 हजार 700 आवासों का निर्माण हुआ है।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नवनिर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंचों को शुभकामनाएं दी और कहा कि पंचायतों के निर्वाचित सदस्य अपने -अपने संकल्प एवं दायित्वों को पूरा करने का प्रयत्न करें

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 में राजनांदगांव जिले के 87.76 मतदान हुआ है। इसमें से 13 जिला पंचायत सदस्य, 95 जनपद पंचायत सदस्य 408, सरपंच एवं 5645 पंच निर्वाचित हुए, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत महिला प्रतिनिधि निर्वाचित हुए है। जिले में सभी के सहयोग से पंचायत निर्वाचन निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया संजय सिन्हा, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव श्रीमती रंजिता पडोती, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्रीमती लता सिन्हा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ हीराराम वर्मा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव मनीष साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया प्रशांत ठाकुर, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती अनिता सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य पटेवा श्रीमती किरण बारले, जिला पंचायत सदस्य लिटिया श्रीमती शीला टाकेश सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य टेड़ेसरा श्री अंगेश्वर देशमुख, जिला पंचायत सदस्य सिंघोला श्रीमती देवकुमारी साहू, जिला पंचायत सदस्य अर्जुनी श्रीमती विमल साहू (विभा), जिला पंचायत सदस्य आसरा श्रीमती जागृति चुन्नी साहू, जिला पंचायत सदस्य तुमड़ीबोड़ महेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य राका प्रशांत कोडापे, जिला पंचायत सदस्य बोरतलाब श्रीमती अनिता मंडवी, जिला पंचायत सदस्य बम्हनी चारभाठा श्रीमती बिरम रामकुमार मंडावी, जिला पंचायत सदस्य कुमर्दा गोपाल सिंह भुआर्य, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, पूर्व विधायक रामजी भारती, खूबचंद पारख, कोमल सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, विक्रात सिंह, दिनेश गांधी, रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, राजेन्द्र गोलछा, एमडी ठाकुर, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।क्रमांक

Chhattisgarh