डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ) 28 मार्च ।– भारत की वीरांगनाओं में अग्रणी अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस 27 मार्च दिन गुरुवार को कातलवाही में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस गौरवमयी अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी के व्दारा किया गया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
इस ऐतिहासिक आयोजन में समाज के गणमान्य व्यक्तियों, प्रबुद्ध जनों, युवाओं एवं महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने कहा—
“महारानी अवंती बाई लोधी केवल लोधी समाज की नहीं, बल्कि पूरे भारत की वीरांगना हैं। उनका बलिदान हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने और अपने अधिकारों के लिए संगठित होने की प्रेरणा देता है। यह प्रतिमा हमारे स्वाभिमान और संघर्ष की प्रतीक है, जो हमें याद दिलाएगी कि समाज और देश की प्रगति के लिए हमें एकजुट रहना होगा।”
लोधी समाज का राष्ट्रीय योगदान और भविष्य की दिशा
विष्णु लोधी ने समाज के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए कहा कि लोधी समाज ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम से लेकर राष्ट्र निर्माण तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। किसानों, सैनिकों, शिक्षकों, समाजसेवकों और देश के प्रशासनिक तंत्र में हमारे समाज ने हमेशा आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
विष्णु लोधी जोर देते हुए कहा कि—
शिक्षा और संगठन से समाज को मजबूत करना होगा।
युवाओं को नेतृत्व में आगे लाना होगा।
आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के बिना समाज प्रगति नहीं कर सकता।
विष्णु लोधी समाज को आह्वान करते हुए कहा कि—
“अगर समाज मजबूत होगा, तो देश मजबूत होगा। हमें जाति, धर्म और संकीर्णताओं से ऊपर उठकर राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभानी होगी।”
राष्ट्रीय एकता का संदेश
विष्णु लोधी ने कहा महारानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा राष्ट्रीय एकता, साहस और बलिदान का प्रतीक बनेगी। समाज के लोगों ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे समाज की एकता और देश की उन्नति के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने अंत में आयोजक समिति को इस सफल आयोजन के लिए मुकुंद वर्मा, हुम्मन वर्मा,गोविंद वर्मा, देवनाथ जंघेल एवं समस्त ग्राम वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला लोधी समाज के अध्यक्ष उत्तम चंद चंदेल , सर्किल अध्यक्ष ओमकार लिल्हारे, युवा जिला अध्यक्ष वर्मा हर्षवर्धन वर्मा, किशन वर्मा,लखन वर्मा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालक जिला युवा सचिव कमलेश वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी, लोधी समाज के जिला अध्यक्ष उत्तम चंद चंदेल, सर्किल अध्यक्ष ओमकार लिल्हारे, प्रदेश प्रचार सचिव भगवती वर्मा,युवा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष लखन वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशून वर्मा, जिला प्रचारक सचिव मोती वर्मा, जिला युवा महासचिव सीतेश वर्मा, जिला युवा कोषाध्यक्ष एजेन दशरिया,सचिव जिला युवा कमलेश वर्मा, जिला युवा कार्यकारणी सदस्य विरेन्द्र चंदेल,सर्किल अध्यक्ष युवा झुलेन्र्द वर्मा, सरपंच रीवागहन अंजलि पड़ोसी, पूर्व सरपंच रीवागहन दुर्गा वर्मा, विश्राम वर्मा, कमलेश वर्मा,प्रकाश, आनंदी, पाल्टू, विशंभर, नारायण, मानसिंह, रूपचंद, मदन, दौलत, उत्तम, अर्जुन, हरिश्चंद्र, चंद्रभान, देवनाथ, विष्णु, डाकेश्वर, चिंताराम,धनऊ ,धनसाय,रत्न, राजेश, मनहरण, भागचंद, राम प्रसाद ,अशोक, समय लाल, जागेश्वर, लेख राम, सोनसाय, कुंभलाल, धन्नालाल, रामलीला, दशरथ, रामाधार, कलाबाई, बीरबल, महेंद्र, गणेश, गिरधर एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और महारानी अवंती बाई लोधी के अमर बलिदान को नमन किया।