कोरबा(अमर छत्तीसगढ) 30 मार्च। छत्तीसगढ़ के कोरबा के पाली हत्याकांड मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस मामले में अब सियासत भी तेज हो गई है। रविवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोशल मिडिया में पोस्ट कर आरोपी भाजपा नेता रौशन ठाकुर पर 50 रूपये प्रति टन वसूली का आरोप लगाया है।
उन्होंने सोशल मिडिया अकॉउंट पर पोस्ट कर लिखा है कि, आरोपी स्थानीय पुलिस के संरक्षण मे हत्या करता था। गृहमंत्री विजय शर्मा से जवाब मांगते हुए कहा कि, क्या आरोपी के घर पर बुलडोजर चलेगा? क्या रौशन ठाकुर के घर ईडी सीबीआई कि टीम जाएगी। वहीं बीती रात भाजपा ने रौशन ठाकुर को पार्टी से निष्काषित कर दिया है।