बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 30 मार्च। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां के रामनामियों ने अपना पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है। मोहभट्टा स्वयंभू महादेव के आशीर्वाद से मुझे छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने का अवसर मिला है।
थोड़ी देर पहले मैंने 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है। ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं और मुझे यहां तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला। उनके चेहरे पर खुशी नहीं समां रही थी और एक मां तो अपना आनंद रोक ही नहीं पा रही थी। मैं 3 लाख परिवारों को नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से ही संभव हो पाई है। क्योंकि, आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।
लाखों परिवारों के पक्के घर का सपना पहले की सरकार ने फाइलों में गुमा दिया था और तब हमने गारंटी दी थी कि, ये सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इसलिए विष्णुदेव की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया। उनमें से आज 3 लाख घर बनकर तैयार है और मुझे खुशी है कि, इसमें बहुत सारे घर आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, बस्तर और सरगुजा के अनेक परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं। जिन परिवारों की अनेक पीढ़ियों ने झोपड़ियों में बेहाल जीवन बिताया है। ये उनके लिए कितना बड़ा उपहार है। इन घरों को बनाने के लिए भले ही सरकार ने मदद दी है, लेकिन घर कैसे बनेगा ये सरकार ने नहीं बल्कि हर लाभार्थी ने खुद तय किया है।
ये आपके सपनों का घर है। हमारी सरकार केवल चार दिवारी के घर में नहीं बनाती, बल्कि इन घरों में रहने वालों की जिंदगी भी बनाती है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इन घरों को टायलेट, बिजली, उज्जवला की गैस, नल से जल सभी सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास है। यहां मैं देख रहा हूं बहुत बड़ी संख्या में माताएं-बहने आई हैं। ये जो घर मिले हैं, उनमें से अधिकतर की मालिक हमारी माताएं बहने ही है, हजारों ऐसी बहने हैं। जिनके नाम पर पहली बार कोई सम्पत्ति रजिस्टर्ड हुई है।
प्रधानमंत्री ने माताओं और बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि, आपके चेहरे की खुशी और आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। जब लाखों की संख्या में घर बनते हैं, तो इससे एक और बड़ा काम होता है। ये घर बनाता कौन है, इन घरों में लगने वाला समान कहां से आता है।
ये छिट- पुट का सामान दिल्ली- मुंबई से थोड़े ना आता है। जब इतने सारे घर बनते हैं, तो गांव में हमारे राजमिस्त्री, रानी मिस्त्री और श्रमिक सबको रोजगार मिला है और जो सामान आता है उसका फायदा भी छोटे-छोटे दुकानदारों को होता है। यानि लाखों घरों ने छत्तीसगढ़ में बहुत सारे लोगों को रोजगार भी दिया है।
भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बता रहे थे कि, पिछले दिनों स्थानीय चुनाव हुए। उसमें भी आपने जिस तरह से आशीर्वाद दिए हैं और मैं आज आया हूं तो इसके लिए भी आभार प्रकट करता हूं।