वन्दे मातरम् मित्र मंडल ने दिगम्बर जैन संत 108 निर्यापक मुनि श्री समता सागर महाराज का आशीर्वाद लिया

वन्दे मातरम् मित्र मंडल ने दिगम्बर जैन संत 108 निर्यापक मुनि श्री समता सागर महाराज का आशीर्वाद लिया

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 30 मार्च। वन्दे मातरम् मित्र मंडल ने आज जैन मंदिर क्रांति नगर में जाकर 108 मुनि श्री समता सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया,सभी मित्रों का जैन समाज बिलासपुर के संरक्षक श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन, श्रीमंत सेठ विनोद जैन अध्यक्ष दीपक जैन , रजनीश जैन, जयकुमार जैन, भूपेंद्र चंदेरिया, प्रभाष जैन, सुकुमार जैन ने अंग वस्त्र एवं हार पहनाकर स्वागत किया।


महाराज श्री ने वन्दे मातरम् मित्र मंडल के कार्यों की सराहना की आशीर्वाद दिया एवं उपस्थित जैन समाज के लोगों से वन्दे मातरम् से जुड़ने एवं मित्र मंडल को हर प्रकार का सहयोग देने की प्रेरणा दी,मुनि श्री ने कहा कि वन्दे मातरम् मित्र जिस प्रकार अपनी सुख सुविधाओं को त्यागकर समाज सेवा की दिशा में कार्य कर रहा है जिस प्रकार बेटियों को आत्म निर्भर बनाने,विधर्मियों से बचाने के लिए कार्य कर रहा है वह दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा देता है।


मुनि श्री ने कहा कि अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार दें जिससे जब बाहर विधाअध्ययन हेतु रोजगार हेतु जाती हैं भटके नहीं हम अपने बच्चों को भारतीय भोजन, भारतीय परिधान,भारतीय संस्कृति,भारतीय शिक्षा, भारतीय धर्म अपनाने के लिए बचपन से ही संस्कारित करें।


108 मुनि श्री पवित्र सागर जी महाराज ने भी इस अवसर पर आशीर्वाद दिया एवं भारतीय नव वर्ष,विक्रम संवत,उगादि जैसे त्योहारों को मनाने,विदेशी संस्कृति से दूर रहने की प्रेरणा दी
जैन समाज के अध्यक्ष दीपक जैन ने वन्दे मातरम् मित्र मंडल से निवेदन किया कि वह जिस प्रकार सामाजिक कुरीतियों को मिटाने संकल्पित है हर प्रकार के सुख दुख में तत्काल पहुंच कर बिना किसी भेद भाव के लोगों की सहायता हेतु पहुंच जाते हैं अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय है उन्होंने आग्रह किया कि वन्दे मातरम् मित्र मंडल को भी एक हेल्प लाइन नंबर जारी करना चाहिए ।


इस अवसर पर मित्र मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष-जय प्रकाश लाल ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए भोजन व्यवस्था के लिए सहयोग राशि प्रदान की।
जय प्रकाश लाल,सुनीता लाल,कुणाल लाल,राहुल लाल का भी इस अवसर पर जैन समाज द्वारा सम्मान किया गया।
वन्दे मातरम् मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र जैन वन्दे मातरम् मित्र का उद्भव एवं अभी तक की गतिविधियों की जानकारी दी।

Chhattisgarh