बीजापुर(अमर छत्तीसगढ) 31 मार्च। छत्तीसगढ़ के बीजापुर- दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में DRG जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। सुबह 9 बजे से दोनों तरफ से फायरिंग हुई। मुठभेड़ स्थल से अब तक INSAS Rifle, गोला बारूद, दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है। इसके अलावा 25 लाख की इनामी नक्सली का शव भी बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा-बीजापुर सरहदी बॉर्डर नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका उर्फ बानु DKSZCM रैंक मारी गई। मृत नक्सली वारंगल कडवेंडी आंध्रप्रदेश की निवासी है।