बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 31 मार्च l
बिलासपुर में आयोजित बिलासा महोत्सव के अवसर पर, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका एवं रेलवे सुरक्षा बल की निरीक्षक, तरुणा साहू जो कि वर्तमान में रेल सुरक्षा बल की बतौर थाना प्रभारी राजनांदगांव में पदस्थ है को उनकी लोककला के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए “बिलासा सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।
इस गौरवशाली अवसर पर तरुणा साहू ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व और हर्ष का क्षण है कि मुझे अपने राज्य के इतने प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। मैं यह सम्मान अपने माता-पिता, अपने पूज्य गुरु डॉ. तीजान बाई जी, अपने परिवार और सभी शुभचिंतकों को समर्पित करती हूँ, जिनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मैंने इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है।”
उन्होंने आगे कहा कि वे पंडवानी लोककला को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी और इस विधा में नए प्रयोग कर इसे और अधिक समृद्ध बनाने का संकल्प लेती हैं।
गौरतलब है कि इस महोत्सव में उनकी “द्रौपदी चीर हरण” पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रभावशाली अभिव्यक्ति और सशक्त गायन ने पूरे पंडाल को भावविभोर कर दिया, जिससे उपस्थित दर्शकों की आँखें नम हो गईं।
बिलासा सम्मान प्राप्त करने पर कला जगत एवं उनके प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दीं।