दंतेवाड़ा(अमर छत्तीसगढ़) 1 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के उपर सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को जवानों ने मुठभेड़ में नक्सलियों की सेंट्रल रीजनल ब्यूरो प्रेस टीम की इंचार्ज रेणुका को ढेर कर दिया है। ये नक्सलियों के इस विंग की सबसे बड़ी लीडर थी और इस पर 45 लाख का इनाम था। रेणुका छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में मोस्ट वांटेड थी। रेणुका तेलंगाना के वारंगल की रहने वाली थी और साल 1996 में यह नक्सल संगठन में भर्ती हुई थी।
नक्सली रेणुका ने LLB की पढ़ाई की थी और संगठन के लिए दस्तावेज तैयार करने का काम करती थी। यह लिखने-पढ़ने में अव्वल थी, इसलिए नक्सलियों ने इसे देशभर में माओवाद संगठन का प्रेस टीम इंचार्ज बनाया था। ये नक्सलियों के प्रेस टीम की देशभर में सबसे बड़ी लीडर थी। अब नक्सलियों के प्रेस टीम के जो लीडर हैं वे इससे छोटे कैडर के हैं।
ऐसे हुआ रेणुका का खात्मा
पुलिस को सूचना मिली थी कि, नेलगोड़ा, इकेली, बेलनार के मध्य जंगल पहाड़ी में करीब 10 से 15 की संख्या में नक्सली मौजूद हैं। वे रात में इस इलाके को क्रॉस कर नारायणपुर अबूझमाड़ की तरफ घुसेंगे। इसी सूचना के आधार पर DRG और बस्तर फाइटर्स के जवानों को ऑपरेशन पर निकाला गया था। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे जवानों और नक्सलियों की पहाड़ी में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से करीब 2 घंटे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों ने 1 महिला माओवादी रेणुका को मार गिराया।