ट्रांसपोर्टर के समर्थन में आया बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल : गृहमंत्री से मुलाकात कर की कार्रवाई की मांग, HM ने दिए एक्शन के निर्देश

ट्रांसपोर्टर के समर्थन में आया बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल : गृहमंत्री से मुलाकात कर की कार्रवाई की मांग, HM ने दिए एक्शन के निर्देश

अंबिकापुर(अमर छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ट्रांसपोर्टर संजय सिंह के साथ हुए बर्बरता पूर्वक मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। जहां उन्होंने आरोपी वसीम कुरैशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल की इस मांग का संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने सरगुजा रेंज आईजी को फोन किया और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आरोपी वसीम कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद जन आक्रोश देखा गया था। फ़िलहाल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।

सोमवार को हिंदू समाज के लोगों ने किया था थाने का घेराव

अंबिकापुर में शुक्रवार की देर रात आरोपी वसीम कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीच सड़क पर ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर प्राणघातक हमला कर दिया था। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग एसपी कार्यकाल पहुंचे और विरोध- प्रदर्शन किया। हिन्दू समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ मॉबलिंचिंग की धारा जोड़ने की मांग की है।

Chhattisgarh