गोटूलमुण्डा के शारदा समूह के लोग सीखेंगे मछली पालन……..कलेक्टर ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गोटुलमुण्डा, आमाबाहरा, मंगलतराई और अवारी के गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

गोटूलमुण्डा के शारदा समूह के लोग सीखेंगे मछली पालन……..कलेक्टर ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गोटुलमुण्डा, आमाबाहरा, मंगलतराई और अवारी के गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा


डौंडी(अमर छत्तीसगढ़) ब्लॉक के ग्राम गोटूलमुण्डा के शारदा स्वसहायता समूह के सदस्यों को मछली पालन के लिए पारंगत किया जाएगा। समूह द्वारा इस तरह की इच्छा जताई।इस पर कलेक्टर ने प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गोटुलमुण्डा, आमाबाहरा, मंगलतराई और अवारी के गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया । उन्होंने गौठानों में संचालित विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों का अवलोकन किया और स्वसहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें आयमूलक गतिविधि संचालित करने प्रोत्साहित किया । कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बेलोदा के आश्रित ग्राम गोटुलमुण्डा के गौठान में स्व – सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर एवं उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी ली । उन्होंने वहाँ खरीदे गए गोबर से वर्मी टांका को पूर्ण से भरने के निर्देश दिए । ग्राम गोटूलमुण्डा के शारदा स्वसहायता समूह के सदस्यों ने मछली पालन हेतु प्रशिक्षण दिलाने की मॉग की , कलेक्टर ने समूह की मॉग पर मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे शीघ्र प्रशिक्षण प्रारंभ करें , जिससे समूह की आय में वृद्धि हो सकेगी । कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सिंघोला के आश्रित ग्राम आमाबाहारा में गौठान का निरीक्षण कर क्रेडा विभाग द्वारा लगाये गये सोलर पंप से पानी निकासी की जानकारी ली । उन्होंने गौठान में वर्मी खाद उत्पादन एवं केन्चुआ उत्पादन की जानकारी ली । समूह की महिलाओं ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय से लगभग एक लाख रूपए आय प्राप्त हुआ है । उन्होंने वहाँ क्रेडा विभाग द्वारा स्थापित गोबर गैस संयंत्र का अवलोकन किया और उपयोग में लाने के निर्देश दिए ।

उन्होंने चारागाह में गोंडवाना स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे सब्जी उत्पादन का अवलोकन किया । उन्होंने सब्जी उत्पादन हेतु उद्यानिकी विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन दिलाने के निर्देश गौठान प्रबंधन समिति को दिए । कलेक्टर ने ग्राम मंगलतराई के गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन व वर्मी टांका में केचुआ की उपलब्धता की जानकारी ली ।

कलेक्टर ने गौठान स्थल में सब्जी उत्पादन , बकरी पालन आदि आजीविकामूलक गतिविधियाँ संचालित करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने ग्राम अवारी के गौठान का निरीक्षण किया । उन्होंने वहाँ प्रस्तावित चीकी उत्पादन केन्द्र हेतु निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया और उक्त भवन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि चीकी उत्पादन के अतिरिक्त कोदो , कुटकी , रागी आदि उत्पादन हेतु कार्य योजना तैयार करें । कलेक्टर ने चारागाह में स्वसहायता समूह द्वारा लगाये गये केला के पौधे एवं सब्जी आदि का अवलोकन किया और प्रतिदिन देखरेख करने के निर्देश समूह के सदस्यों को दिए । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश ठाकुर ,मनरेगा प्रोग्राम अधिकारी देवांगन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे ।

Uncategorized