रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 2 अप्रैल । राजधानी के वृंदावन हॉल में आयोजित राजस्थान दिवस पर मनोहर गौशाला खैरागढ़ मैं गौ माता के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। राजस्थान दिवस समारोह में हिंदी सलाहकार समिति नई दिल्ली के राष्ट्रीय पुस्तक न्यास सदस्य और वरिष्ठ लेखक व साहित्यकार गिरीश पंकज ने गौशाला में होने वाले कार्यों को सराहनीय बताया।
आयोजन मंडल के प्रमुख कैलाश रारा ने कहा कि मनोहर गौशाला में गौ सेवा के साथ गौ जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही गोमूत्र और गोबर से बनने वाले उत्पाद के प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। यहां से प्रशिक्षण पाकर लाखों किसानों ने जैविक खेती को अपनाया है।

कार्यक्रम में जस्टिस नीलम सांखला, पुलिस ट्रेनिंग अकेडमी चीफ रतन लाल डांगी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने दी है।