भारतीय स्टेट बैंक पर जनमानस की विश्वसनीयता कायम : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

भारतीय स्टेट बैंक पर जनमानस की विश्वसनीयता कायम : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 21 मई।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज दिग्विजय स्टेडियम परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा राजनांदगांव का शुभारंभ किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा राजनांदगांव शहर में वर्ष 1952 से प्रारंभ हुई है। राजनांदगांव शहर में यह सबसे पुराना बैंक होने के कारण भारतीय स्टेट बैंक ने विश्वसनीयता कायम की है।

सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के लिए जैसा स्थान चाहिए था वैसा स्थान यहां मिल रहा है। यह बैंक शाखा भव्य स्वरूप में बना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जिले में सुविधाओं का विस्तार किया है, चाहे दिव्यांगों के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में एकमात्र सीआरसी सेंटर हो या डाक संभाग की सुविधाएं हो ।

महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि बैंक में लेन-देन के लिए शहरवासी परेशानी महसूस करते थे। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा यहां शिफ्ट होने से परेशानी दूर हो जाएगी और बहुत सरल तरीके से बैंक की सेवाएं खाताधारकों को मिलेगी ।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, संतोष अग्रवाल, राजेश श्यामकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम खेमलाल वर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम राकेश सिन्हा, आरएम माधव नंद, मुख्य प्रबंधक वरूण शुक्ला सहित बैंक के अधिकारी-कर्मचारी और शहरवासी उपस्थित थे।

Chhattisgarh