संचालक समिति राजनांदगांव की बैठक सिंघोला में संपन्न

संचालक समिति राजनांदगांव की बैठक सिंघोला में संपन्न

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 21 मई ।विगत दिनों मंच संचालक समिति जिला ईकाई राजनांदगांव की आवश्यक एवं महत्वपूर्ण  बैठक ग्राम सिंघोला में आयोजित की गई। उद्घोषक राकेश सिंघोलिया के संयोजन में आयोजित बैठक में मंच संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई ‌।

पदाधिकारियों द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया चूंकि मंच संचालक समिति प्रदेश स्तर का संगठन है जिसमें अन्य जिलों की भागीदारी और प्रतिनिधित्व है।

ज्ञात हो कि अब तक मंच संचालक समिति द्वारा प्रदेश स्तर पर अपनी विभिन्न गतिविधियों के रूप में  विशाल रक्तदान शिविर, सम्मान समारोह, सहित छत्तीसगढ़ के नामचीन लोक कलाकारों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के नवोदित कलाकारों और प्रतिभाओं को मंच प्रदान  कर उन कलाकारों को नयी उर्जा और दिशा देने में हम सब बेहद सफल हुए हैं।

ऐसे अभूतपूर्व सफलता का श्रेय मंच संचालक समिति के प्रत्येक प्रदेश व जिला ईकाई के कर्मठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जाता है जो अपनी त्याग तपस्या और समर्पण भाव से समिति को उच्च पायदान पर पहुँचाने संकल्पित हैं।

उक्त अवसर पर छोटू साहू “सिंघोलिया” (निवर्तमान प्रदेश सलाहकार मंच संचालक समिति छ. ग. , एवं निवर्तमान अध्यक्ष मंच संचालक समिति जिला ईकाई राजनांदगांव), तथा जिला ईकाई के अन्य पदाधिकारी राकेश साहू सिंघोलिया, तीरथ यादव, दुष्यंत देशमुख, धनंजय साहू ‘ दौना , श्रीमती वेद कुमारी साहू, श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी, अमित छत्तीसगढ़िया, एवं विशेष आमंत्रित सदस्य लखनलाल साहू “लहर” मोखला(पूर्व अध्यक्ष साकेत साहित्य परिषद सुरगी) उपस्थित थे। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती खुशबू राकेश साहू (जनपद सभापति बिहान) की विशेष उपस्थिति रही। विज्ञप्ति की जानकारी राकेश साहू “सिंघोलिया” ने दी तथा आभार प्रदर्शन छोटू साहू सिंघोलिया ने किया। 

Chhattisgarh