शराब की अवैध बॉटलिंग  कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति उजागर —  कोमल सिंह राजपूत

शराब की अवैध बॉटलिंग  कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति उजागर —  कोमल सिंह राजपूत


राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ़) , 2 अप्रैल ।
भाजपा के जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारा पत्रकार वार्ता में दिए गए बयान पर कहा कि कांग्रेस शराब की अवैध बॉटलिंग के क्रियाकलापों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता बताकर अपनी खींज निकाल रही है।
             भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री राजपूत ने कहा कि शराब से अवैध कमाई करने वाले 2000 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला करने वाले लोग जब इस तरह के आरोप भाजपा पर लगाते हैं, तो यह “सुपा बोले तो बोले चलनी बोल रही है” की कहावत कुछ चरितार्थ कर रही है।

Chhattisgarh