बदमाशों के हौसले बुलंद : किसान को चार बदमाशों ने जमकर की पिटाई, मृत समझकर भागे बदमाश

बदमाशों के हौसले बुलंद : किसान को चार बदमाशों ने जमकर की पिटाई, मृत समझकर भागे बदमाश

सुहेला(अमर छत्तीसगढ़) 5 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा तहसील अंतर्गत खिलौरा गांव में एक किसान के साथ हुई बर्बर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना 1 अप्रैल के रात की है, जब गांव का एक किसान डांस प्रतियोगिता देखकर अपने घर लौट रहा था। तभी गांव के ही शत्रुहन नवरंगे और गोरे लाल नवरंगे ने उसका रास्ता रोका, अपहरण कर अपने घर ले गए और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

मारपीट में पूर्व सरपंच देव नारायण साहू और राइसमिल संचालक रौनक अग्रवाल भी शामिल थे। किसान को लात-घूंसे, चप्पल और डंडों से करीब एक घंटे तक पीटा गया। जब परिजनों को खबर मिली और वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ जोड़कर मिन्नतें की, लेकिन दबंग नहीं रुके। किसान को अधमरा होने तक पीटा गया और जब वह बेहोश हुआ तो उसे मरा समझकर छोड़ दिया गया।

Chhattisgarh