दंत चिकित्सक डॉ श्रेणिक नाहटा दुर्ग को आनंदम् फाउंडेशन अहमदनगर ने किया सम्मानित

दंत चिकित्सक डॉ श्रेणिक नाहटा दुर्ग को आनंदम् फाउंडेशन अहमदनगर ने किया सम्मानित


दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) 7 अप्रैल l
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (अहमदनगर ) में प.पू० मुनि श्री कुंदन ऋषिजी म०सा०, प.पू मुनि श्री आदर्श ऋषित्री म०सा०, प. पू मुनि श्री आलोक ऋषिजी म०सा०, प पू मुनिश्री अक्षय ऋषिजी म सा की निश्रा में महान जैन संत आचार्य श्री आनंद ऋषि जी म सा की 33 वी स्मृति दिवस एवं मुकंददास दुगड की 37 वीं पुण्य तिथि उपलक्ष्य में
आनंदम् फाउन्डेशन एवं दुगड परिवार द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग के निष्णांत दंत चिकित्सक डॉ श्रेणिक नाहटा ने सह‌भागिता दिए। पूज्य गुरु भगवंतों के आदेश पर मानवीय सेवा के लिए समर्पित डॉ श्रेणिक नाहटा ने इस शिविर में डॉ. सरोज जोशी के साथ लगभग 350 रोगियों का बिना किसी एनेस्थीसिया के ढीले, सडे, क्षतिग्रस्त दाँतो का इलाज किया। जालंधर पद्धति से दर्द रहित तरीके से अल्प समय में दाँत निकालने एवं दंत रोगों की सफल चिकित्सा किया गया ।

धार्मिक परीक्षा मंडल भक्त निवास अहमदनगर में आयोजित दो दिवसीय शिविर का उद्‌घाटन पूज्य गुरु भगवंतों के मांगलिक के साथ प्रेमलता दुगड ने किया । इस अवसर पर संजीवनी तातेड़, प्रेमराज बोथरा, उपमहापौर गणेश भोसले पूर्वनगर सेवक संजय चोपडा, प्रकाश भगनारे, सी ए अजय मुथा, आनंद मुणोत, एडव्होकेट धनेश कोठारी आदि सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शिविर के समापन पर दुगड परिवार एवं आनंदम् फाउन्डेशन द्वारा डा श्रेणिक नाहरा को सम्मानित किया।

Chhattisgarh