बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 9 अप्रैल। सम्पूर्ण देश एवं विदेश में जीतो चैप्टर्स द्वारा “विश्व नवकार महामंत्र जाप दिवस” का आयोजन किया गया l इसी कड़ी में बिलासपुर में सकल जैन समाज ने नवकार महामंत्र का जाप दिगंबर समाज का क्रांति नगर एवं सरकंडा मंदिर में, तेरापंथ समाज का लिंक रोड, श्वेतांबर समाज का लिंक रोड, गुजराती समाज का टिकरापारा में संपन्न हुआ l


श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ
श्री जैन श्वेतांबर समाज के सदस्य मुकेश जैन द्वारा
“AT ज्वेलर्स” लिंक रोड में सुबह जाप का आयोजन किया गया l

जिसमें समाज के संरक्षक विमल चोपड़ा, नरेंद्र मेहता, इंदर चंद बैदमुथा, तेरापंथ समाज अध्यक्ष सुरेंद्र मालू सहित समाज के सदस्य संजीव मुन्ना चोपड़ा, सुभाष श्रीमाल, प्रवीण गोलछा, प्रवीण कोचर, अभिनव कर डाकलिया, अंकित, कुनाल, नमिता, संगीता चोपड़ा, किरण चोपड़ा, ज्योति चोपड़ा अमित मेहता, तुषार मेहता, चंद्रप्रकाश बोथरा, योगेश चोपड़ा सहित श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ एवं तेरापंथ समाज के सदस्ययों ने भाग लिया l

दिगंबर जैन समाज
पूरे विश्व में नवकार महामंत्र का जाप किया गयाl बिलासपुर समाज द्वारा सरकंडा, क्रांति नगर, सम्मति बिहार जैन मंदिर में पूजन 1 घंटे 36 मिनट का जाप किया गयाl ध्यान मुद्रा एवं हाथ जोड़कर जाप का आनंद लिया गया l इस अवसर पर समाज के बच्चे महिलाएं बुजुर्ग उपस्थित थे l

गुजराती जैन समाज टिकरापारा
आज विश्व नवकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष में गुजराती जैन समाज द्वारा जैन भवन टिकरापारा में नवकार महामंत्र का जाप सुबह 8:00 बजे से किया गया l

जिसमें समाज के सभी श्रावक श्राविकाए बालक बालिकाए उपस्थित होकर संगीतमय नवकार मंत्र का जाप किया गयाl नवकार मंत्र का सामूहिक जाप करने से शांति, समृद्धि, हर उत्साह प्राप्त हुआ ।

आज के कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष भगवान दास सुतारिया, खुशाल तेजाणी, दिलीप तेजाणी, गोपाल वेलाणी, मनीष शाह, नरेंद्र तेजाणी, दीपक सुतारिया, केतन सुतारिया, हेमा तेजाणी, पारुल सुतारिया, उषा शाह, अमिता सुतारिया, हेतल तेजाणी, शोभना वेलाणी, पूजा वेलाणी, सोनल शाह समाज के सभी सदस्यों उपस्थित थे।
