दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) | 7 अप्रैल 2025
अकादमी 360° ने एक बार फिर अपने उत्कृष्टता और समग्र विकास के दृष्टिकोण को साबित करते हुए 3rd राज्य स्तरीय कुडो चैंपियंस कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जो कि दुर्ग के स्वामी विवेकानन्द भवन मे 5 से 6 अप्रैल 2025 को आयोजित हुआ।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अकादमी 360° के 9 होनहार खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल और 1 खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
गोल्ड मैडल हासिल कारने वाले खिलाड़ी मे
होशीका साहू. 24 किलो भार वर्ग
सलोक जैन 24 किलो भार वर्ग
हर्षवर्धन यादव 21 किलो भार वर्ग
कौस्तूब धनकर 30 किलो भार वर्ग
नव्या राजपुत -24 किलो भार वर्ग
यशवीर भरद्वाज -58 किलो भार वर्ग
लीसान वार्म 42 किलो भार वर्ग
आद्याय देशमुख 54किलो भार वर्ग
देवराज बघेल 50किलो भार वर्ग
ब्रॉनज़ मेडल
हेमा बसंत
इस प्रतियोगिता में दुर्ग , रायपुर, बालोद, धमतरी , शक्ति, सरगुजा, अंबिकापुर आदि विभिन्न जिलों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। Academy 360° के खिलाड़ियों ने कूड़ो प्रशिक्षक भूपत साहू के मार्गदर्शन मै अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के दम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान खींचा।
Academy 360° संस्थापकगण श्री सतीश चंद् सुराना जी एवं प्रेरणा आशीष सुराना जी और कूड़ो छत्तीसगड़ के कोषाध्यक्ष एवं संस्थान में कूड़ो प्रशिक्षक भूपत साहू ने सभी विजेताओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह जीत न केवल एकेडमी के लिए गर्व का विषय है, बल्कि आने वाले समय में और भी ऊँचाइयों को छूने की प्रेरणा है।
ये खिलाड़ी दुर्ग के साथ साथ छत्तीसगड़ का भी नाम भी रोशन किया ।
Academy 360° खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए प्रयासरत है ।