भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा प्याऊ घर का शुभारंभ

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा प्याऊ घर का शुभारंभ

कोरबा(अमर छत्तीसगढ़), 09 अप्रैल 2025

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) द्वारा आज दिनांक 09 अप्रैल 2025 को जिले के विभिन्न स्थलों पर ” प्याऊ घर” का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन गर्मी के मौसम में आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की नेक पहल के तहत किया गया है।

शुभारंभ के कार्यक्रम निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित किए गये lयह पहल न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचायक है, बल्कि युवाओं को सेवा भाव की प्रेरणा भी प्रदान करती है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्काउट्स एवं गाइड्स सदस्यों, और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

इस आयोजन को रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव धर्मेंद्र जैन,पूर्व अध्यक्ष पारस जैन , जिला सचिव भारत सिंह वर्मा डी.ओ.सी.स्काउट डीगम्बर सिंह कौशिक, डी.ओ.सी.गाइड उत्तरा मानिकपुरी, पूर्णिमा भट्टाचार्य, श्रुति पाठक, राजीव कुमार साहू, जगन्नाथ सिंह नेताम, आदि

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की यह पहल आने वाले दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार की दिशा में कार्य करेगी।

Chhattisgarh