प्लेटफार्म वर्करों का ई-श्रम पंजीयन कराने 17 अप्रैल तक विशेष रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन

प्लेटफार्म वर्करों का ई-श्रम पंजीयन कराने 17 अप्रैल तक विशेष रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 11 अप्रैल 2025। भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जोमेटो, उबेर, ओला, रैपिडो, स्विगी, ब्लिंकीट, इंस्टामार्ट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, प्लेटफार्म, बेस्ड डिलिवरी पर्सन के प्लेटफार्म वर्करों का ई-श्रम पंजीयन कराने के लिए 17 अप्रैल 2025 तक विशेष रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

इसके तहत श्रम पदाधिकारी कार्यालय राजनांदगांव में प्लेटफार्म बेस्ड वर्कर्स-मिशो वालमो कुरियर सर्विस, डिलीवरी एक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड, डी-3 एक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड के प्लेटफार्म वर्कर्स का लखोली जैतखाम चौक, ब्लू डर्ट कुरियर सर्विस के प्लेटफार्म वर्कर्स का कमल टॉकिज के पास, डोमिनोज प्लेटफार्म वर्कर्स का मनोकामना भवन, अमेजन कुरियर सर्विस का मोहारा बायपास रोड़, शेडो फैक्स एवं इंस्टामार्ट प्लेटफार्म वर्कर्सं तुलसी टावर नेहरू नगर में ई-श्रम पोर्टल में पंजीयन के लिए च्वाईस सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

इसके अतिरिक्त श्रम पदाधिकारी कार्यालय संयुक्त जिला कार्यालय राजनांदगांव में भी प्लेटफार्म बेस्ड वर्कर्स के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिन प्लेटफार्म वर्कर्स का ई-श्रम पंजीयन नहीं हुआ है, वह अपने नजदीकी किसी भी च्वाईस सेंटर में पहुंचकर अपना पंजीयन नि:शुल्क करा सकते हैं।

Chhattisgarh